Advertisement
नाला के कारण कट रही सड़क, राहगीर परेशान
मुंगेर: शहर के तीन नंबर गुमटी के समीप बड़ा नाला के ओवर फ्लो के कारण सड़क पर संकट उत्पन्न हो गया है. ओवर फ्लो के कारण सड़क का हिस्सा कटता चला जा रहा है. जिससे आम राहगीर जहां परेशान हैं वहीं हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. अगर नाला को सुदृढ़ नहीं किया गया […]
मुंगेर: शहर के तीन नंबर गुमटी के समीप बड़ा नाला के ओवर फ्लो के कारण सड़क पर संकट उत्पन्न हो गया है. ओवर फ्लो के कारण सड़क का हिस्सा कटता चला जा रहा है. जिससे आम राहगीर जहां परेशान हैं वहीं हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. अगर नाला को सुदृढ़ नहीं किया गया तो इस मार्ग में कभी भी आवागमन सड़क कटाव के कारण अवरुद्ध हो सकता है.
कैसे हो रहा कटाव
दशकों पहले नाले का निर्माण किया गया था. तब से अबतक नाले की दिशा में नगर निगम ने कोई सुधि नहीं ली. जबकि इस नाले से पूरबसराय की ओर से दर्जनों मुहल्ले के पानी की निकासी होती है. हाल यह है कि नाले की चौड़ाई के अनुरूप पानी की निकासी नहीं होने के वजह से ओवर फ्लो हो रहा है. जिससे सड़क के किनारे-किनारे कटाव होना प्रारंभ हो गया है.
रोजाना लगता है जाम
हाल यह है कि नाले की चौड़ाई लगभग 8-10 फिट हो चुकी है. एक ओर सड़क के किनारे का कुछ हिस्सा कट चुका है जिससे सड़क सकरा होता चला जा रहा है और रोजाना जाम व दुर्घटना होते रहती है. जबकि चंडी स्थान, आइटीसी, नयागांव, जेड़बेहरा, मोगल बाजार, माधोपुर, वासुदेवपुर, रायसर सहित अन्य मुहल्लों के लोगों के लिए यह मार्ग मुख्य मार्ग है. जाम के कारण दशभुजी स्थान पूजा करने जाने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
लगातार होती है दुर्घटना
स्थानीय निवासी राहुल कुमार, ललन कुमार व राजेश राउत ने बताया कि सड़क के किनारे गड्ढ़ा हो जाने के कारण आम राहगीर के साथ वाहन भी दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं. सबसे ज्यादा परेशानी तो रात में होती है जब लोग तेजी में जा रहे होते हैं और उनका ध्यान इस ओर नहीं जाता है और दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. खासकर सुबह और शाम में स्थिति और भी बदहाल रहती है.
स्थानीय निवासी महेंद्र साव ने बताया कि नाला के कारण सड़कों का कटाव होना प्रारंभ हो गया है. इस ओर न तो जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे हैं न ही नगर निगम. समय रहते ठोस पहल नहीं की गयी तो स्थिति भयावह हो सकती है. तीन नंबर गुमटी निवासी सूरज कुमार ने बताया कि हाल यह है कि नाले के साथ-साथ सड़क का भी कटाव होना प्रारंभ हो गया है. जिससे लोग दुर्घटना के भी शिकार हो रहे हैं. रोजाना सफाई भी नहीं की जाती है. जिसके कारण नाला भरा हुआ है. स्थानीय निवासी विवेक कुमार ने बताया कि सड़क देखने से भयावह लगता है. नाले के कारण ही सड़क का हाल बदहाल होता जा रहा है. यदि समय रहते इसका ठोस पहल नहीं किया गया तो कहीं आवागमन लोगों के लिए कष्टप्रद न हो जाय.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement