प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन फोटो संख्या : 8 फोटो कैप्सन : विसर्जन के लिए जाती प्रतिमाएं बरियारपुर . महदेवा मैदान में आयोजित नौ दिवसीय हनुमंत महायज्ञ में स्थापित 51 प्रतिमाओं का विसर्जन सोमवार को पूरे विधि विधान के साथ किया गया. विसर्जन शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. प्रतिमाओं को बरियारपुर के शहरी क्षेत्र स्टेशन रोड, ब्लॉक मोड़, आशा टोला, महदेवा का भ्रमण कराने के बाद नीरपुर गांव के समीप गंगा नदी में प्रवाहित की गयी. विसर्जन शोभायात्रा में झप्पू भगत, अश्विनी कुमार भगत, राजीव मंडल, विशाल, पिंकू, दुलो मंडल शामिल थे. सत्संग समारोह संपन्न बरियारपुर . कल्याणपुर बंगाली टोला में आयोजित दो दिवसीय संतमत सत्संग का अधिवेशन सोमवार को संपन्न हो गया. मुख्य प्रवचनकर्ता महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के शिष्य स्वामी चतुरानंद जी महाराज थे. उन्होंने कहा कि योग का अर्थ है जोड़ना व ज्ञान का अर्थ होता है जानना. ईश्वर क्या है, जीव क्या है, माया क्या है इसका ज्ञान ही योग है. उन्होंने कहा कि ईश्वर का अंश यह जीव है. झूठ, चोरी, हिंसा व व्यविचार त्याग कर जब ईश्वर पर पूर्ण विश्वास होता है तभी मनुष्य अपने को पहचान पाता है. इस मौके पर भजन-कीर्तन व आरती का आयोजन किया गया. ध्वस्त होगा महागठबंधन बरियारपुर . लोजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ के विनय कुमार गुड्डु ने कहा कि राजद, जदयू और कांग्रेस का महागठबंधन पूरी तरह ध्वस्त हो जायेगा. आज नीतीश व लालू प्रसाद गठबंधन कर लिये हैं. जनता इन दोनों के असली चरित्र को जान चुकी है. नीतीश कुमार जिस प्रकार गद्दी पर बैठने के लिए हर मापदंड को धूमिल कर रहे हैं उसका परिणाम उन्हें भुगतना होगा.
BREAKING NEWS
10.बरियारपुर की खबरें :-
प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन फोटो संख्या : 8 फोटो कैप्सन : विसर्जन के लिए जाती प्रतिमाएं बरियारपुर . महदेवा मैदान में आयोजित नौ दिवसीय हनुमंत महायज्ञ में स्थापित 51 प्रतिमाओं का विसर्जन सोमवार को पूरे विधि विधान के साथ किया गया. विसर्जन शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. प्रतिमाओं को बरियारपुर के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement