फोटो संख्या : 29फोटो कैप्सन : जनसंपर्क पर निकले सत्संगी प्रतिनिधि , जमालपुरसंतमत सत्संग आश्रम छोटी केशोपुर जमालपुर में रविवार को संतमत सत्संग का 5 वां प्रमंडलीय अधिवेशन की सफलता को ले कर आवश्यक बैठक हुई. अध्यक्षता वयोवृद्ध सत्संगी पूरन बाबा ने की. बैठक में संतमत के जिला तथा प्रमंडलीय प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. प्रतिनिधियों ने विभिन्न क्षेत्रों में इसके लिये जनसंपर्क अभियान भी चलाया.अध्यक्ष ने बताया कि प्रमंडलीय अधिवेशन आगामी 16-17 मई को जमालपुर प्रखंड के रतनपुर के निकट चमनगढ में होने की स्वीकृति कुप्पा घाट भागलपुर से मिल चुकी है. स्वयं वर्तमान आचार्य महर्षि हरिनंदन बाबा दर्जनों संतों के साथ अधिवेशन में प्रवचन करेंगे. इसमें मुंगेर सहित आसपास के जिले लखीसराय, बेगूसराय, खगडि़या तथा जमुई के लगभग दस हजार से अधिक सत्संगियों के शामिल होने का अनुमान है. बैठक में पिछले अधिवेशन के आय-व्यय का ब्योरा एवं आगामी खर्च-बचत का लेखा-जोखा कोषाध्यक्ष परमेश्वर साह ने प्रस्तुत किया. डॉ ज्ञानेंद्र कुमार धार्मिक को विशिष्ट सदस्य चुना गया एवं जिला उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा को उसकी सेवानिवृत्ति पर सम्मानित किया गया. मौके पर सचिव बिंदेश्वरी पासवान, राजन कुमार चौरसिया, सोहन साह, योगेंद्र नाथ सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
प्रमंडलीय संतमत सत्संग की सफलता को लेकर जनसंपर्क
फोटो संख्या : 29फोटो कैप्सन : जनसंपर्क पर निकले सत्संगी प्रतिनिधि , जमालपुरसंतमत सत्संग आश्रम छोटी केशोपुर जमालपुर में रविवार को संतमत सत्संग का 5 वां प्रमंडलीय अधिवेशन की सफलता को ले कर आवश्यक बैठक हुई. अध्यक्षता वयोवृद्ध सत्संगी पूरन बाबा ने की. बैठक में संतमत के जिला तथा प्रमंडलीय प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. प्रतिनिधियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement