प्रतिनिधि , टेटियाबंबर आगामी 17 फरवरी को महाशिवरात्रि पर देवघरा पहाड़ पर भव्य मेला का आयोजन किया जायेगा. जिसको लेकर शुक्रवार को शांति समिति की बैठक की गयी. उसकी अध्यक्षता अंचल अधिकारी रंजन कुमार ने की. बैठक में मेले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए 51 स्वयंसेवकों को लगाने का निर्णय लिया गया. मेले में जुआ, शराब व अन्य नशीले पदार्थ की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा. मेले में दुकान लगाने वाले व्यवसायी से कहा गया है कि सड़क का अतिक्रमण नहीं करे. आगामी 17 फरवरी से 23 फरवरी तक मेला महोत्सव मनाने का निर्णय लिया. जबकि मेला का उद्घाटन पर्यटन मंत्री जावेद इकबाल अंसारी से कराये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया. साथ ही पर्यटन मंत्री से देवघरा शिवालय मंदिर को पर्यटक क्षेत्र घोषित करने की मांग करने का निर्णय लिया गया. सदस्यों ने बताया कि देवघरा मेला महोत्सव के आयोजन का 250 वर्षों का इतिहास है. मुगल काल से ही मुंगेर, जमुई व बांका सहित विभिन्न जिले व राज्य के लोग मेले में शिरकत करते है. बैठक में टेटियाबंबर थानाध्यक्ष कौशल किशोर भारती, सीआइ मकेश्वर मंडल, व्यापार मंडल सह पैक्स अध्यक्ष सुरेश यादव, मुखिया गणेश यादव, मुरारी मोहन मुकुद, मेला समिति के अध्यक्ष मणिकांत यादव मौजूद थे.
महाशिवरात्रि पर देवघरा मेले को लेकर शांति समिति की बैठक
प्रतिनिधि , टेटियाबंबर आगामी 17 फरवरी को महाशिवरात्रि पर देवघरा पहाड़ पर भव्य मेला का आयोजन किया जायेगा. जिसको लेकर शुक्रवार को शांति समिति की बैठक की गयी. उसकी अध्यक्षता अंचल अधिकारी रंजन कुमार ने की. बैठक में मेले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए 51 स्वयंसेवकों को लगाने का निर्णय लिया गया. मेले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement