मुंगेर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगा पार दियारा क्षेत्र में टीकारामपुर के लालू महतो टोला में मंगलवार की देर शाम राइफल नहीं लौटाने पर शीतला यादव ने शंभु महतो को गोली मार दी. घटना को लेकर मथार एवं टीकारामपुर लालू महतो टोला में तनाव व्याप्त है.
इधर खगड़िया एवं मुंगेर के मुफस्सिल थाना पुलिस ने बुधवार को संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया. बुधवार को घायल शंभु महतो के परिजन पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा से मुलाकात की और ग्रामीणों के सुरक्षा की गुहार लगायी. पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी सुरक्षा की जायेगी.
प्राप्त समाचार के अनुसार दो माह पूर्व टीकारामपुर लालू महतो टोला में नौटंकी हो रही थी. जिसमें मथार निवासी शीतला यादव अपने गुर्गे के साथ राइफल व अन्य हथियार से लैस होकर नौटंकी देखने के लिए टीकारापुर आया था. जब नाच-गान होने लगी तो शीतला मंच पर जाकर बैठ गया और रुपया उड़ाने लगा. जिस पर शंभु महतो व अन्य ग्रामीण ने उसे मंच से उतार दिया. जिससे दोनों के बीच विवाद हुआ और शंभु महतो व ग्रामीणों ने शीतला का राइफल छीन लिया. शीतल जब ग्रामीणों से राइफल मांगा तो ग्रामीणों ने बताया कि राइफल शंभु के पास है.
शंभु ने कहा कि घोड़ी ले कर आओ राइफल देंगे. शीतला जब घोड़ी लेकर मंगलवार की शाम आया तो उससे घोड़ी तो ले लिया लेकिन राइफल नहीं लौटाया. जिस पर शीतला ने उसे गोली मार दी. जिसमें शंभु बुरी तरह घायल हो गया. शंभु का इलाज खगड़िया अस्पताल में किया जा रहा है.