36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत्त दफादार चौकीदार के आश्रितों को बहाल करने की उठी मांग

दफादार चौकीदार का धरना 13 मार्च को फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : दफादार चौकीदार की बैठक प्रतिनिधि , मुंगेर बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के मुंगेर जिला इकाई की बैठक सोमवार को पोलो मैदान में हुई. उसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष देवचंदर पासवान ने की. मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश सचिव डॉ संत सिंह एवं […]

दफादार चौकीदार का धरना 13 मार्च को फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : दफादार चौकीदार की बैठक प्रतिनिधि , मुंगेर बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के मुंगेर जिला इकाई की बैठक सोमवार को पोलो मैदान में हुई. उसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष देवचंदर पासवान ने की. मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश सचिव डॉ संत सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रमंडलीय संयोजक राम विलास पासवान मौजूद थे. बैठक उपरांत एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिल कर 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. डॉ संत सिंह ने कहा कि वर्ष 2005 में 30 लोगों को चौकीदार के लिए चयनित किया गया. जिसे आज तक नियुक्ति पत्र नहीं मिला है. जिन्हें अविलंब नियुक्ति पत्र दिया जाय. उन्होंने कहा कि लंबे समय से सेवानिवृत्त दफादार चौकीदार के आश्रितों को बहाल करने की मांग की जा रही है. लेकिन आज तक सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा कि आश्रितों को अविलंब बहाल किया जाय और 60 घर पर एक चौकीदार का पद सृजित किया जाय. उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो हमलोग चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. राम विलास पासवान ने दफादार चौकीदार को एसीपी का लाभ देने, स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का लाभ देने, प्रतिमाह वेतन भुगतान, यात्रा भत्ता, ठहराव भत्ता दिया जाय. बैठक में सर्वसम्मति से विवेकानंद को मुंगेर इकाई का संरक्षक बनाया गया. साथ ही आगामी 13 मार्च को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना देने का निर्णय लिया गया. मौके पर बलराम प्रसाद निराला, भुजंगी पासवान, सहेंद्र पासवान, बलराम पासवान, विष्णुधारी पासवान, अशोक पासवान, सनोज पासवान कृष्णनंदन पासवान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें