फोटो संख्या : 23फोटो कैप्सन : संबोधित करते अनुमंडलाधिकारी प्रतिनिधि , जमालपुरसंत रैदास विचार मंच जमालपुर के तत्वावधान में रविवार को वलीपुर स्थित काली मंदिर परिसर में संत शिरोमणी रै दास की 638 वीं जयंती मनाई गई. अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद ने की. मुख्य अतिथि सदर अनुमंडलाधिकारी डॉ कुंदन कुमार तथा विशिष्ट अतिथि टीएनबी कॉलेज भागलपुर के प्रो डॉ सुबोध कुमार, राजद के प्रांतीय सचिव पंकज यादव, श्रीसिंह साहब गुरुद्वारा के सरदार लाभ सिंह थे. कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों ने संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन के साथ किया. वक्ताओं ने कहा कि संत रैदास ने भारतीय संस्कृति के प्रचारक के रूप में काम किया. उन्होंने समता, स्वतंत्रता तथा बंधुत्व की भावना से प्रेरित हो कर पिछड़ों तथा दलितों के बीच प्रेरणा स्रोत बन कर समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. मुख्य अतिथि ने कहा कि संत रैदास ने अपनी लेखनी से सोये पड़े समाज को जगाने का काम किया परंतु समाज ने उनकी लेखनी को दरकिनार करने की कोशिश की तो उन्होंने अपनी कलम की नोक चुभाने का भी प्रयास किया था. अध्यक्ष ने रैदास को बुद्धत्व के रूप में स्थापित करने का प्रयास करते हुए कहा कि रैदास ने अपनी वाणी में वही कहा जो बुद्ध ने खड़ी शब्दों में कहा था. फर्क केवल इतना रहा कि रैदास ने उसमें थोड़ा मिठास घोल कर बुद्ध की वाणी को आम जनों में प्रचलित किया. सरदार करतार सिंह ने बेगमपुर शहर के विषय में जानकारी दी. मौके पर शिक्षक नेता विभाषचंद्र यादव,विपिन दास, धीरेंद्र कुमार, नंदकिशोर दास, दिलीप कुमार, देवेंद्र, प्रेम कुमार, उदय दास, सुनील मुख्य रूप से मौजूद थे.
बुद्धत्व के रूप में प्रकट हुए थे संत शिरोमणी रैदास
फोटो संख्या : 23फोटो कैप्सन : संबोधित करते अनुमंडलाधिकारी प्रतिनिधि , जमालपुरसंत रैदास विचार मंच जमालपुर के तत्वावधान में रविवार को वलीपुर स्थित काली मंदिर परिसर में संत शिरोमणी रै दास की 638 वीं जयंती मनाई गई. अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद ने की. मुख्य अतिथि सदर अनुमंडलाधिकारी डॉ कुंदन कुमार तथा विशिष्ट अतिथि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement