फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : सड़क जाम में फंसे वाहन प्रतिनिधि , तारापुर निजी जमीन पर पीसीसी सड़क निर्माण कराने को लेकर रविवार को सैकड़ों महिला-पुरुषों ने देवगांव के समीप सुलतानगंज-देवघर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम लगभग आधे घंटे तक रही. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. जिससे आम राहगीरों के साथ ही दूरदराज जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाम की सूचना मिलते ही तारापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जाम को हटवाया. जाम कर रहे वरुण पासवान, रूबी देवी, अमृता देवी, उमा देवी, मुकेश पासवान, रेखा कुमारी, लक्ष्मण रजक, मोनी देवी, बमबम मंडल, धर्मेंद्र मंडल, गुंजो देवी, सुमो देवी, इंदु देवी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि देवगांव के समीप मुख्य सड़क से भोले बाबा स्थान तक पीसीसी सड़क निर्माण किया जाना है. ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में मुखिया नीलम देवी को सड़क निर्माण कराने को लेकर आवेदन दिया गया. किंतु अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गयी. जमीन मालिक अनंत कुमार दास द्वारा जब अपने जमीन पर पीलर दिया जाने लगा तो ग्रामीणों ने विरोध कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों की मांग है कि अनंत दास के जमीन से चार फिट का रास्ता दिया जाय ताकि लोगों को आने-जाने में कठिनाई न हो. जाम की सूचना पर पहुंचे तारापुर के एएसआइ बीबी सिंह दल-बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम हटाया.
BREAKING NEWS
निजी जमीन पर पथ निर्माण को लेकर सड़क जाम
फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : सड़क जाम में फंसे वाहन प्रतिनिधि , तारापुर निजी जमीन पर पीसीसी सड़क निर्माण कराने को लेकर रविवार को सैकड़ों महिला-पुरुषों ने देवगांव के समीप सुलतानगंज-देवघर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम लगभग आधे घंटे तक रही. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. जिससे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement