28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऋषिकुंड हॉल्ट के नीचे या उपर से गुजरना खतरनाक

फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : पुलिया के नीचे से आवागमन करते राहगीर व रोड़ा-पत्थर प्रतिनिधि , बरियारपुर जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर स्थित ऋषिकुंड हॉल्ट के ऊपर-नीचे से गुजरना राहगीरों के लिए खतरे से खाली नहीं है. बावजूद दिन भर सैकड़ों चार पहिया वाहन, मोटर साइकिल सवार व पैदल राहगीर बेरोकटोक आवागमन करते हैं. जिससे कभी […]

फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : पुलिया के नीचे से आवागमन करते राहगीर व रोड़ा-पत्थर प्रतिनिधि , बरियारपुर जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर स्थित ऋषिकुंड हॉल्ट के ऊपर-नीचे से गुजरना राहगीरों के लिए खतरे से खाली नहीं है. बावजूद दिन भर सैकड़ों चार पहिया वाहन, मोटर साइकिल सवार व पैदल राहगीर बेरोकटोक आवागमन करते हैं. जिससे कभी दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं. रतनपुर स्टेशन व बरियारपुर स्टेशन के बीच स्थापित ऋषिकुंड हॉल्ट तो रेलवे विभाग द्वारा बना दिया गया. लेकिन समपार फाटक नहीं दिये जाने से चार पहिया वाहन के साथ ही मोटर साइकिल हॉल्ट के नीचे बने पुल का सहारा लेते हैं. जबकि पुल के नीचे बड़े-बड़े रोड़े-पत्थर निकले हुए हैं जिससे वाहन चालक अपना संतुलन खो देते हैं और दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. इतना ही नहीं तीखी मोड़ एवं ढलान होने के कारण भी वाहन चालक स्थिति नियंत्रित नहीं कर पाते. बताते चलें कि चार माह बाद ऋषिकुंड में एक माह का मलेमास मेला लगेगा. जिसके कारण यह मार्ग और भी व्यस्त हो जायेगा. जिससे दुर्घटनाओं में इजाफा होगा. इस समस्या से मालदह डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक भी अवगत हो चुके हैं. बावजूद रेल प्रशासन इस दिशा में कोई उचित पहल नहीं कर रही है. जिला पार्षद रौशन कुमार उर्फ गुड्डु, मुखिया उपेंद्र प्रसाद, रतन मंडल एवं ग्रामीण सुभाष मंडल, वशिष्ठ कुमार, प्रमोद कुमार, घुटेश ठाकुर, मनोज सिंह ने रेल प्रशासन से मांग किया कि ऋषिकुंड हॉल्ट पर समपार फाटक का निर्माण किया जाय ताकि लोग पुलिया के नीचे से आवागमन न करें. इससे रोजाना चलने वाले राहगीर व मलेमास मेले देखने जाने वाले श्रद्धालुओं को भी कोई परेशानी न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें