27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ते अपराध पर पूर्व मुख्यमंत्री का पुतला दहन

फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : पुतला दहन करते कार्यकर्ता प्रतिनिधि, मुंगेर जिला युवा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष रविकांत झा के नेतृत्व में शुक्रवार राजीव गांधी चौक के समीप पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश कुमार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी […]

फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : पुतला दहन करते कार्यकर्ता प्रतिनिधि, मुंगेर जिला युवा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष रविकांत झा के नेतृत्व में शुक्रवार राजीव गांधी चौक के समीप पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश कुमार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की. युवा जिलाध्यक्ष ने कहा कि सूबे में हत्या, लूट व अपहरण को बढ़ावा दिया जा रहा है. वहीं शिक्षा व स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. पदाधिकारियों का कार्यालय ब्लॉक व थाना दलालों का अड्डा बन गया है. यहां खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है. इस पर लगाम लगाने के बजाय पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी उपलब्धियों को गिनाने में लगे हुए हैं. युवा प्रधान सचिव प्राणनाथ भारत ने कहा कि बिहार के विकास की गति बढ़ने के बजाय सौ साल पीछे चला गया है. अब बिहार का विकास तभी हो सकता है बिहार के सीएम उपेंद्र कुशवाहा बनेंगे. मौके पर पार्टी के नेता राजेश कुमार मंडल, पप्पू यादव, रारमशरण विद्यार्थी, प्रमोद शर्मा, करण कुमार यादव, विमल कुमार, प्रीतम यादव, ललन कुमार, संजीत कुमार, मिथुन कुमार मंडल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें