मुंगेर: भीमबांध जंगल में बुधवार को सीआरपीएफ, एसटीएफ, कोबरा एवं जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नक्सलियों के दो वंकर को ध्वस्त कर दिया गया. पुलिस ने जमीन के अंदर गड़े दो सीनटेक्स भी बरामद किया गया. पुलिस ने 5 किलो का दो शक्तिशाली कैन बम, 151 चक्र एसएलआर का जिंदा कारतूस, 1 वायरलेस सेट, चाकू, कंबल व अन्य समान बरामद की है.
पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ मंगलवार से जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा है जो पांच दिनों तक चलेगा. सर्च अभियान का नेतृत्व एएसपी अभियान नवीन कुमार, एसटीएफ के डीएसपी आलोक कुमार एवं सीआरपीएफ 131 कंपनी के सहायक कमाडेंट सत्य प्रकाश के संयुक्त रुप से कर रहे है. सर्च अभियान में सीआरपीएफ के 4 कंपनी, कोबरा के 2 कंपनी, एसटीएफ के दो पलाटून को शामिल किया गया.
साथ ही डॉय स्वाक्यर को भी शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि बुधवार को भीमबांध के पश्चिमी क्षेत्र से ऑपरेशन प्रारंभ किया गया. अभियान के दौरान नक्सलियों के दो वंकर को ध्वस्त किया गया. छापेमारी में 5 केजी के दो कैन बम,151 जिंदा कारतूस, 1 वायरलेस सेट, चाकू, कंबल, मच्छरदानी, नक्सली साहित्य व परचा के साथ ही अन्य सामान बरामद किये गये. उन्होंने बताया कि छापेमारी में धरहरा थानाध्यक्ष अविनाश चंद्रा, गंगटा प्रभारी शंभु पासवान, खड़गपुर थाना के एसआइ विजय सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.