17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यापार मेला में जमकर हो रही खरीदारी

मुंगेर: मुंगेर के नगर भवन में चल रहे नेशनल एक्सपो, राष्ट्रीय व्यापार मेला में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. एक ओर लोग जहां जरूरत के समानों की खरीदारी कर रहे तो दूसरी ओर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनंद ले रहे. लोगों की भीड़ एवं मांग को देखते हुए मेले की […]

मुंगेर: मुंगेर के नगर भवन में चल रहे नेशनल एक्सपो, राष्ट्रीय व्यापार मेला में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. एक ओर लोग जहां जरूरत के समानों की खरीदारी कर रहे तो दूसरी ओर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनंद ले रहे. लोगों की भीड़ एवं मांग को देखते हुए मेले की अवधि 15 फरवरी तक बढ़ा दी गयी है.

विदित हो कि पहले यह मेला 3 फरवरी तक ही लगना था. रेशम बुनकर खादी ग्रामोद्योग तथा नाइस इंडिया के तत्वावधान में चल रहे मेले में देश के विभिन्न प्रांतों के स्टॉल लगाये गये हैं. ग्रामोद्योग संघ के सचिव अलीम अंसारी ने बताया कि एक्सपो का मुख्य आकर्षण हरियाणा हैंडलूम, स्टाइलिश कंपनी के फर्नीचर, भदोही के कारपेट, झटपट सोफा, सहारनपुर ऊडन हैंडीक्रॉफ्ट फर्नीचर तथा भागलपुर के रेशमी वस्त्र हैं.

इसके अलावा बिहार के अतिरिक्त बंगाल, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हरियाणा के कीचन वेयर, बिना पानी का कूलर, आटा चक्की, रोटी मेकर भी लोगों को भा रहा है. त्योहारों को देखते हुए सभी उत्पादों पर विशेष छूट भी दी जा रही. नाइस इंडिया के प्रबंध निदेशक शब्बीर अहमद एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ आरए कमाल ने बताया कि मेले में आने वाले आगंतुकों व ग्राहकों के मनोरंजन के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हो रहा है. साथ ही बच्चों के शैक्षणिक कार्यक्रम, सिंगिंग डांस, प्रश्नोतरी, गीत-संगीत भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें