प्रतिनिधि , संग्रामपुर संग्रामपुर बाजार स्थित बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में ऋण वितरण व्यवस्था पूरी तरह बिचौलियों के हाथों में है. बिना बिचौलियों के केसीसी या जीएलजी ऋण भी किसानों को नहीं मिल पाता है. सूत्रों के अनुसार बैंक के अंदर दिन भर बिचौलियों की महफिल जमी रहती है. सीधे साधे किसान जो केसीसी के लिए आते हैं उन्हें तरह-तरह का कारण बता कर दौड़ाया जाता है. जिससे वे हारकर बिचौलियों के पास पहुंचने को बाध्य हो जाते हैं. बिचौलियों द्वारा एक लाभुक से केसीसी ऋण के लिए लगभग 10-12 हजार रुपये की वसूली करते हैं. नाम नहीं छापने की बात पर कुछ लाभुकों ने बताया कि वे कई बार प्रखंड के केसीसी शिविर में आवेदन कर चुके हैं. परंतु उनका आवेदन ही गायब हो जाता है. बिना आवेदन के ही लोग बैंक में बिचौलियों के माध्यम से केसीसी करवाने में सफल हो जाते हैं. बिहार ग्रामीण बैंक शाखा संग्रामपुर में भी बिचौलियों के माध्यम से ऋण वितरण कार्य हो रहा था. वहीं शाखा प्रबंधक आई तिर्की ने बताया कि वे लोग बिचौलिया नहीं है. बल्कि ऋण वसूली कराने में सहयोग कर रहे हैं.
BREAKING NEWS
बिचौलिये के गिरफ्त में बिहार ग्रामीण बैंक संग्रामपुर
प्रतिनिधि , संग्रामपुर संग्रामपुर बाजार स्थित बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में ऋण वितरण व्यवस्था पूरी तरह बिचौलियों के हाथों में है. बिना बिचौलियों के केसीसी या जीएलजी ऋण भी किसानों को नहीं मिल पाता है. सूत्रों के अनुसार बैंक के अंदर दिन भर बिचौलियों की महफिल जमी रहती है. सीधे साधे किसान जो केसीसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement