27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर हाल में नियंत्रित रहे अपराध

आयुक्त ने प्रमंडल के डीएम व एसपी के साथ की बैठक फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : अधिकारियों को संबोधित करते आयुक्त प्रतिनिधि , मुंगेर आयुक्त सुनिल कुमार सिंह ने प्रमंडल के सभी जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया कि हर हाल में अपराध पर नियंत्रण कायम हो और सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे. वे […]

आयुक्त ने प्रमंडल के डीएम व एसपी के साथ की बैठक फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : अधिकारियों को संबोधित करते आयुक्त प्रतिनिधि , मुंगेर आयुक्त सुनिल कुमार सिंह ने प्रमंडल के सभी जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया कि हर हाल में अपराध पर नियंत्रण कायम हो और सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे. वे शुक्रवार को प्रमंडलीय सभाकक्ष में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक शिवेश्वर प्रसाद शुक्ला मुख्य रुप से मौजूद थे. आयुक्त ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एवं प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से गुरुवार को जो समीक्षा बैठक की उसमें स्पष्ट निर्देश है कि हर हाल में जिले में आपराधिक घटनाओं पर रोक लगायी जाय. पुलिस बिना भेद भाव के काम करे और पुलिस के कायार्ें में किसी प्रकार का हस्तक्षेप न हो. उन्होंने विधि व्यवस्था संधारण के साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष चौकसी रखने के निर्देश दिये. साथ ही सांप्रदायिक सौहार्द के मामले में जहां प्रशासन सौहार्द कायम रखने के उपाय करें, वहीं जरूरत पड़ने पर निरोधात्मक कार्रवाई की जाय. बैठक में जमुई के डीएम शशिकांत तिवारी, एसपी उपेंद्र कुमार सिंह, मुंगेर के एएसपी संजय कुमार सिंह, एसडीओ डॉ कुंदन कुमार सहित लखीसराय, शेखपुरा, बेगूसराय, खगडि़या के डीएम व एसपी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें