23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन दिवस पर निकली जागरूकता रैली

फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : रैली को हरी झंडी दिखाते चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामेश्वर महतो प्रतिनिधि , मुंगेरराष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन दिवस एवं महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर सदर अस्पताल मुंगेर से शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समिति एवं लेप्रा सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में कुष्ठ जागरूकता रैली निकाली गयी. जिसे अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ […]

फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : रैली को हरी झंडी दिखाते चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामेश्वर महतो प्रतिनिधि , मुंगेरराष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन दिवस एवं महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर सदर अस्पताल मुंगेर से शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समिति एवं लेप्रा सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में कुष्ठ जागरूकता रैली निकाली गयी. जिसे अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामेश्वर महतो ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. मध्य विद्यालय छोटी केलाबाड़ी के छात्र-छात्राओं ने शहर भ्रमण करते हुए पुन: विद्यालय पहुंच कर रैली समाप्त हुई. संचालन माया रानी श्रीवास्तव, शिवधारी सिंह , कृष्णकांत तिवारी एवं भोलानाथ सिंह ने संयुक्त रूप से किया. रैली के उपरांत जिला कुष्ठ कार्यालय में महात्मा गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर बापू को श्रद्धांजलि दी गयी. अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि कुष्ठ संसार की सबसे पुरानी बीमारियों में से एक है. इसे अगर अनुपचारित छोड़ दिया जाय तो यह स्थायी विकलांगता में परिणत हो जाता है. एमडीटी द्वारा इस रोग का इलाज संभव है. यह बीमारी मुख्यत: गरीब तबके के लोगों को प्रभावित करता है. यह रोग पूरी तरह से ठीक हो सकता है. मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा, डॉ केएम पूर्वे, डॉ पीएम सहाय, डॉ निरंजन कुमार, लेप्रा सोसाइटी के डॉ गिरिश चंद्र श्रीवास्तव, ओम प्रकाश विश्वकर्मा, प्रदीप दास, मनोज कुमार, संतोष कुमार व शंकर राउत मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें