जमालपुर :जिलाधिकारी के निर्देश पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा गारंटी योजना के खाद्यान्न महादलितों तक आवश्यक रूप से पहुंचाने की पहल प्रखंड में बुधवार को आरंभ हो गया.
जमालपुर प्रखंड के शहरी तथा देहाती क्षेत्रों में योजना एक साथ शुरू की गयी. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रभाष कुमार प्रियदर्शी ने बताया कि पहले दिन दो जन वितरण प्रणाली की दुकानों में यह शुरू किया गया है. रामनगर पंचायत के नया रामनगर के जन वितरण प्रणाली के विक्रेता अशोक कुमार सिंह की दुकान पर चालू महीने के खाद्यान्न महादलित परिवार को वितरित किये गये.
दूसरी ओर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या-7 के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार राहुल कुमार की दुकान पर इसकी शुरुआत की गई. एमओ ने बताया कि पूरे प्रखंड के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों का रोस्टर तैयार किया जा रहा है. इसके आधार पर प्रखंड के सभी महादलित परिवारों को महीने में तीन दिन आवश्यक रूप से खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा.