मुंगेर: हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी शशि कांत सिंह की पत्नी कविता देवी को उनके पड़ोसियों ने बुधवार को पीट-पीट कर घायल कर दिया. घायल महिला जब मामले को लेकर शामपुर सहायक थाना में केस दर्ज करने पहुंची तो उसे धक्का देकर बाहर कर दिया गया. कविता देवी ने बताया कि उनके पड़ोसी पंकज सिंह उर्फ डब्लू सिंह एवं मनोज कुमार हिंमाशु उसके घर पर आकर उसे छेड़खानी करने लगा.
महिला ने जब विरोध किया तो दोनों मिलकर उसे लाठी व रड से पिटाई करने लगा. जिसके कारण महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी.
इस मामले को लेकर जब महिला शामपुर सहायक थाना पहुंची तो पुलिस द्वारा उसे धक्का देकर बाहर कर दिया गया. इतना ही नहीं उसे बोला गया कि यह अस्पताल नहीं थाना है. यहां से नहीं भागी तो हाजत में बंद कर देंगे. तब महिला ने हवेली खड़गपुर थाना में अपनी शिकायत दर्ज करवायी. शामपुर थाना पुलिस की दबंगई की शिकायत को लेकर महिला डीआजी के पास पहुंची. जहां डीआजी ने शामपुर थानाध्यक्ष को फटकार लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया.