17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24. संक्षिप्त खबरें :-

लाल दरवाजा में गोलीबारी मुंगेर . मंगलवार की सुबह लाल दरवाजा दुर्गा स्थान के समीप एक अपराधी ने कई चक्र गोलियां चलायी. जिससे क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गया. कोतवाली थाना पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. स्थानीय सूत्रों की अगर माने से पिछले दो दिनों से लाल दरवाजा में दो पक्षों […]

लाल दरवाजा में गोलीबारी मुंगेर . मंगलवार की सुबह लाल दरवाजा दुर्गा स्थान के समीप एक अपराधी ने कई चक्र गोलियां चलायी. जिससे क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गया. कोतवाली थाना पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. स्थानीय सूत्रों की अगर माने से पिछले दो दिनों से लाल दरवाजा में दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा है. सोमवार की रात भी अपराधियों ने गोलीबारी की. जबकि मंगलवार की सुबह अपराधी दुर्गा स्थान के समीप पहुंचे और कई चक्र गोलियां चलायी. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सूत्रों का कहना है कि अगर पुलिस इस मसले पर ध्यान नहीं देती है तो मामला विकराल हो सकता है. आत्मदाह का प्रयास विफल मुंगेर . शहर के कासिम बाजार निवासी मनीष कुमार ने गणतंत्र दिवस के मौके पर किला परिसर में आत्मदाह का प्रयास किया. जिसे पुलिस ने विफल कर दिया. बताया जाता है कि मनीष कुमार दो हाइवा वाहन मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डीह गांव निवासी अविनाश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने किराये पर लिया था. जिस वाहन को उसने रांची के खिलाड़ी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के यहां गिरवी रख दिया. इस मामले में मुफस्सिल थाने में कांड संख्या 205/14 दर्ज है. साथ ही झारखंड पुलिस ने खिलाड़ी थाना में वाहन भी जप्त कर लिया है. लेकिन मुंगेर पुलिस उस वाहन को न तो ला रही है और न ही मनीष को वाहन उपलब्ध हो पा रहा है. जबकि वह ऋण लेकर वाहन लिया था. फलत: उसकी आर्थिक स्थिति बदहाल हो गयी है. जिससे तंग आकर उसने गणतंत्र दिवस पर आत्मदाह की कोशिश की और पुलिस उसे हिरासत में ले लिया. जिसे मंगलवार को इस आश्वासन के साथ छोड़ा गया कि पुलिस रांची जाकर उसके वाहन को लायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें