फोटो मेल द्वारा भेजा गया है. प्रतिनिधि , मुंगेर जिलाधिकारी द्वारा ठंड के कारण सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में बच्चों के लिए अवकाश की घोषणा का लाभ प्रधानाध्यापक व शिक्षक उठा रहे हैं. मध्य विद्यालय कठौर के प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक भी इसमें पीछे नहीं है. मध्य विद्यालय कठौर में पिछले 10 दिनों से ताला लटका हुआ है. शनिवार को संवाददाता ने ग्रामीण की शिकायत पर विद्यालय का निरीक्षण किया तो विद्यालय बंद था. ग्रामीणों ने बताया कि यह विद्यालय सरकार के निर्देश के बजाय शिक्षकों की मर्जी पर चलता है. छात्रा की मां मीरा कुमारी ने बताया कि उसकी बेटी इस विद्यालय में पढ़ती है. वह जब मास्टर से पढ़ाने के बारे में कहने जाती है तो मास्टर साहब डांट देते हैं और कहते हैं कि गरीबों बुतरू पढि़ये के कि करतों. एके गो तोरे बेटिया छै की. कक्षा 3 की छात्रा गौरी कुमारी ने बताया कि स्कूल में कहियों भरी पेट भोजन नाय दें छै. कक्षा 8 के छात्र सोनू कुमार ने बताया कि मास्टर साहब पढ़ावेंले थोड़ो आबै छै. नास्ता करलको आरो गप मारलको . छात्रवृत्ति, पोशाक जे बोलय बाला छे ओकरे देय छै. एक छात्रा की मा मीना देवी ने बताया कि उसकी पुत्री को कोई राशि नहीं मिली है. मुसहर सोची के सभें धताय छे. संजय मांझी की पत्नी गीता देवी ने बताया कि उसका बेटा धीरज कक्षा 3 में पढ़ता है. वह रोज विद्यालय आता है. लेकिन मास्टर साहब नहीं आते है. पोशाक राशि नहीं दिया गया. ग्रामीण मृत्युंजय ने बताया कि विद्यालय भ्रष्टाचार एवं लूट का केंद्र बन गया है. शिक्षकों एवं उनके कुछ सहयोगियों के दबंगई के कारण शिक्षा समाप्त हो गयी है. प्रभारी प्रधानाध्यापक विनोद यादव ने बताया कि यह विद्यालय गुटबाजी के कारण बरबाद हो रहा है.
10 दिनों से मध्य विद्यालय कठौर में लटका है ताला
फोटो मेल द्वारा भेजा गया है. प्रतिनिधि , मुंगेर जिलाधिकारी द्वारा ठंड के कारण सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में बच्चों के लिए अवकाश की घोषणा का लाभ प्रधानाध्यापक व शिक्षक उठा रहे हैं. मध्य विद्यालय कठौर के प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक भी इसमें पीछे नहीं है. मध्य विद्यालय कठौर में पिछले 10 दिनों से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement