सत्संग की सफलता को ले जनसंपर्कजमालपुर .मुंगेर जिला संतमत सत्संग का 42 वां वार्षिक अधिवेशन संग्रामपुर के कुमरसार में आगामी 5-6 फरवरी को होगा. इसकी सफलता को लेकर सत्संगियों के एक दल ने शुक्रवार को जमालपुर के विभिन्न भागों में जनसंपर्क अभियान चलाया. अगुआई कर रहे जिला सचिव विन्देश्वरी पासवान तथा प्रचार मंत्री राजन कुमार चौरसिया ने बताया कि अधिवेशन में करीब पंद्रह हजार श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. जिसके लिए नि:शुल्क भोजन तथा आवास की व्यवस्था की जा रही है. अधिवेशन में कुप्पाघाट भागलपुर के संतमत के वर्तमान आचार्य पूज्यपाद महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज के अलावा अनेक वरिष्ठ महात्माओं का आगमन होगा.सीडब्लूएम से मिला राजद शिष्टमंडलजमालपुर .राजद नगर इकाई के एक शिष्टमंडल ने शुक्रवार को रेल इंजन कारखाना के मुख्य कारखाना प्रबंधक से भेंट कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में अप्रेंटिस तथा अनुकंपा के आधार पर बहाली शीघ्र चालू करने, जमालपुर की विभिन्न रेलवे कॉलोनियों की सड़कों को वाटर प्रूफ बनाने, गोल्फ मैदान के चारों तरफ रोशनी की समुचित व्यवस्था, नालों की सफाई, नहर में नौका परिचालन एवं जमालपुर स्टेशन में सुलभ शौचालय के बहने वाले पानी को रोके जाने की मांग शामिल थे. शिष्टमंडल में राजेश कुमार, प्रतिमा चौरसिया, जुल्फीकार अंसारी, कृष्ण कुमार सिंह, सुमित सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे.
25.जमालपुर की खबरें :-
सत्संग की सफलता को ले जनसंपर्कजमालपुर .मुंगेर जिला संतमत सत्संग का 42 वां वार्षिक अधिवेशन संग्रामपुर के कुमरसार में आगामी 5-6 फरवरी को होगा. इसकी सफलता को लेकर सत्संगियों के एक दल ने शुक्रवार को जमालपुर के विभिन्न भागों में जनसंपर्क अभियान चलाया. अगुआई कर रहे जिला सचिव विन्देश्वरी पासवान तथा प्रचार मंत्री राजन कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement