जमालपुर : करोड़ों रुपये के शराब घोटाले का प्राथमिक अभियुक्त शंभु कुमार सोनी को जमालपुर थाना पुलिस ने गुरुवार की देर रात्रि गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार की अहले सुबह ही उसे आर्थिक अपराध इकाई पटना भेज दिया गया. वह जमालपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर सदर बाजार निवासी स्व. राम पदारथ साह का पुत्र है तथा फर्जी चलान के आधार पर करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोपी है.
थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चुरंबा के निकट से गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. उन्होंने बताया कि मुंगेर में फर्जी चलान के आधार पर सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान करने के आरोप में कोतवाली पुलिस द्वारा गत 2 मार्च 2014 को कांड संख्या 74/14 दर्ज किया गया था. जिसमें उसके भाई मनोज कुमार सोनी तथा इस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के मुंगरौड़ा निवासी कैलाश कुमार सहित अन्य दस को आरोपी बनाया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी को रात्रि में गिरफ्तार किया गया था. जबकि अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है.