23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूर्यगढ़ा के अंचलाधिकारी निलंबित, विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा

महादलित परिवार के झोपड़ी जलाने के मामले में हुई कार्रवाई प्रतिनिधि , मुंगेर मुंगेर प्रमंडल के लखीसराय जिला अंतर्गत सूर्यगढ़ा के महमदपुर में महादलित परिवारों के झोपडि़यों के जलाने के मामले में सूर्यगढ़ा के अंचलाधिकारी सुभाष प्रसाद को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है. प्रमंडलीय आयुक्त सुनिल कुमार सिंह एवं डीआइजी […]

महादलित परिवार के झोपड़ी जलाने के मामले में हुई कार्रवाई प्रतिनिधि , मुंगेर मुंगेर प्रमंडल के लखीसराय जिला अंतर्गत सूर्यगढ़ा के महमदपुर में महादलित परिवारों के झोपडि़यों के जलाने के मामले में सूर्यगढ़ा के अंचलाधिकारी सुभाष प्रसाद को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है. प्रमंडलीय आयुक्त सुनिल कुमार सिंह एवं डीआइजी शिवेश्वर प्रसाद शुक्ला ने लखीसराय के जिलाधिकारी के साथ बुधवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया और प्रथम दृष्टया अंचलाधिकारी की लापरवाही पाकर उसके विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की. सूर्यगढ़ा प्रखंड के महमदपुर महादलित टोले में सोमवार की रात कुछ दबंगों ने महादलितों के झोपड़ी में आग लगा दी थी. जिसमें एक दर्जन महादलित परिवार के घर जल कर राख हो गये और लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ था. इस दौरान दबंगों द्वारा पीडि़त परिवार के साथ मारपीट भी की गयी थी. इस मामले में बुधवार को आयुक्त सुनिल कुमार सिंह एवं डीआइजी एसपी शुक्ला ने घटनास्थल का मुआयना किया और स्थानीय मुखिया व ग्रामीणों से घटना के बाबत जानकारी प्राप्त की. साथ ही सभी पक्षों से सद्भाव पूर्ण वातावरण बनाने की अपील की. आयुक्त व डीआइजी ने लखीसराय जिला प्रशासन को पूरी सतर्कता के साथ विधि व्यवस्था बनाये रखने का भी निर्देश दिया. इस मामले में अंचलाधिकारी के विरुद्ध जहां निलंबन की कार्रवाई की गयी. वहीं वहां के राजस्व कर्मचारी को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. साथ ही पुलिस अवर निरीक्षक सुरेश रजक का स्थानांतरण करने का निर्देश लखीसराय के एसपी को दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें