Advertisement
एक बस के सहारे चल रहा डीपो
डिपो में जंग खा रहा है बिहार राज्य पथ परिवहन की बसें मुंगेर : बिहार राज्य पथ परिवहन निगम का मुंगेर प्रतिष्ठान वर्तमान में एक बस के सहारे चल रहा है. यह बस मुंगेर-नवादा के बीच चलायी जा रही है. मुंगेर के पास 12 बसें अपनी थी, जिनमें से 11 बस पूरी तरह जजर्र हो […]
डिपो में जंग खा रहा है बिहार राज्य पथ परिवहन की बसें
मुंगेर : बिहार राज्य पथ परिवहन निगम का मुंगेर प्रतिष्ठान वर्तमान में एक बस के सहारे चल रहा है. यह बस मुंगेर-नवादा के बीच चलायी जा रही है. मुंगेर के पास 12 बसें अपनी थी, जिनमें से 11 बस पूरी तरह जजर्र हो गयी हैं.
यह चलने के लायक नहीं हैं. परिवहन निगम की बसें नहीं चलने से आम लोग भी आर्थिक व मानसिक परेशानियों को ङोल रहे. मुंगेर में निगम की सिटी बस सेवा भी बंद है.
करोड़ों राजस्व की हो रही क्षति
मुंगेर प्रतिष्ठान का बस पड़ाव शहर के हृदय स्थली एक नंबर ट्रैफिक के पास बना है. इसके अलावा तारापुर, संग्रामपुर, हवेली खड़गपुर, शेखपुरा में भी बस स्टैंड है. जहां से लाखों रुपये प्रति साल निगम को आमदनी होती थी, लेकिन बंदोबस्ती बंद हो गयी. एक मात्र हवेली खड़गपुर स्टैंड की बंदोबस्ती की जा रही है. जहां से प्रतिमाह लगभग 20 हजार रुपये निगम को प्राप्त हो रहा है. अगर सभी स्टैंड की बंदोबस्ती व नये तरीके से व्यवस्थित किया जाये, तो निगम को प्रति माह लाख रुपये से अधिक का फायदा हो सकता है.
क्षतिग्रस्त पुल बना परेशानी का सबब
बरियारपुर ओवर ब्रिज, घोरघट बेली ब्रिज, मोकामा एवं हथदह के समीप पुल क्षतिग्रस्त रहने के कारण दर्जनों रूट की वाहन नहीं चल रही है. इसके कारण यात्रियों को ट्रेन व छोटे वाहनों का सहारा लेना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement