फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : सब्जी खरीदते लोग प्रतिनिधि . मुंगेर मकर संक्रांति को लेकर सब्जी की कीमतों में उछाल आयी है. सभी सब्जियों की कीमत बढ़ गयी है. जिससे लोगों के पैकेट पर अतिरिक्त खर्च का भार पड़ रहा है. कटहल दो दिन पूर्व 60 रुपये किलो बिक रहा था. वहीं मंगलवार को 80-100 रुपये प्रति किलो बेचा गया.पर्व को लेकर बाजारों में काफी चहल-पहल देखी गयी. लोगों ने सब्जी की भी जमकर खरीदारी की. सब्जी की खरीदारी कर रही खुशबू देवी, नंदिनी कुमारी, पल्लवी कुमारी, निधि कुमारी, नीतू कुमारी ने बताया कि सब्जी खरीदना तो बहुत जरूरी है. सब्जी महंगा तो है लेकिन कम मात्रा में खरीदेंगे. क्योंकि दही-चुरा खाने के समय अगर तीखा सब्जी नहीं हो तो मजा ही बेकार है. पर्व के दिन तो आलू, गोभी, छिमड़ी, टमाटर व धनिया पत्ता डाल कर सब्जी बनाते हैं जो थोड़ा तीखा बनाते हैं. दुकानदार मो. रइस का कहना है कि पर्व को लेकर सब्जी के मूल्य में वृद्धि हुई है. सब्जी सब्जी का मूल्य कटहल 80-100 रुपये/किलो मशरूम 200 रुपये/ किलो शिमला मिर्च लाल-पीला 200 रुपये/किलो आलू 10 रुपये/किलो टमाटर 10 रुपये/किलोप्याज 20-24 रुपये/किलो छिमड़ी (छोटा-बड़ा) 30-35 रुपये/किलो धनिया पत्ता 30 रुपये/किलो आदि 60 रुपये/किलोहरा मिर्च 40-50 रुपये/किलो मूली 10 रुपये/किलो गोभी 10-25 रुपये/पीस ब्रॉकली गोभी 20 रुपये/पीस बंधा गोभी 10-15 रुपये/पीस परबल 80-100 रुपये/किलो भिंडी 80-100 रुपये/किलो करैली 80 रुपये/किलो बैगन 12-20 रुपये/किलो
मकर संक्रांति को लेकर सब्जी के दाम में उछाल
फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : सब्जी खरीदते लोग प्रतिनिधि . मुंगेर मकर संक्रांति को लेकर सब्जी की कीमतों में उछाल आयी है. सभी सब्जियों की कीमत बढ़ गयी है. जिससे लोगों के पैकेट पर अतिरिक्त खर्च का भार पड़ रहा है. कटहल दो दिन पूर्व 60 रुपये किलो बिक रहा था. वहीं मंगलवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement