जमालपुर :रेल इंजन कारखाना के सामग्रियों का आउट सोर्सिंग से मंगाने का सिलसिला जारी है. इसको लेकर शनिवार की प्रात: जुबली वेल चौक पर लगभग एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. इस दौरान सड़कों पर चलने वाले वाहन एवं राहगीर जाम में फंसे रहे. शनिवार की प्रात: ही भिलाई इंजीनियरिंग कोरपोरेशन लिमिटेड से कारखाना के लिए लौह सामग्री 20 चक्के वाले वाहन पर मंगाये गये थे. इस दैत्याकार पार्ट्स को लेकर आने वाला वाहन जुबली वेल चौक पर पुल के निकट फंस गया.
वाहन पर लदे सामग्री की लंबाई लगभग 50-55 फीट थी. जिसके कारण वाहन जुबली वेल चौक से रेलवे पुल पर चढ़ नहीं पा रहा था. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल के अवर निरीक्षक मुकेश कुमार को भी जुबली वेल चौक पहुंचना पड़ा. अंत में काफी मशक्कत के बाद वाहन पुल पर चढ़ पाया और जाम हटी.