जमालपुर : केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध में राजद नगर इाकई ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. जुबली वेल चौक पर आयोजित पुतला दहन का नेतृत्व नगर अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने किया. उन्होंने कहा कि यह अध्यादेश जनविरोधी है. जब से भाजपा की सरकार बनी है, लगातार गरीब विरोधी कार्रवाई की जा रही है.
सत्ता संभालते ही भाजपा ने अप्रत्याशित रूप से रेल किराया में 14 प्रतिशत की वृद्धि कर दी. सत्ता प्राप्त करने के लिए भाजपा ने विदेश से काला धन वापस ला कर प्रत्येक भारतीय के बैंक खाते में दस से बीस लाख रुपये जमा करने का सब्ज बाग दिखाया. उसी तर्ज पर अब पूरे भारत के किसानों को नुकसान पहुंचाने वाला वर्तमान भूमि अधिग्रहण अध्यादेश लाया गया है. इस काले कानून में किसानों के अधिकारों की कटौती की गई है. दूसरी ओर शहरी क्षेत्र में इस अध्यादेश से गरीब किसान तबाह होंगे.
इससे पहले राजद के कार्यालय से कार्यकर्ता नारे लगाते हुए जुबली वेल पहुंचे. मौके पर राजद के जिला सचिव कन्हैया सिंह, प्रतिमा चौरसिया, नागेश्वर यादव, जुल्फेकार अंसारी, रवींद्र यादवेंदु, राजेश मंडल, बिक्की तांती, मिथिलेश चौरसिया, मो.जहांगीर, नंदू पासवान सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.