23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्रांस में पत्रकारों की हत्या लोकतंत्र की हत्या

मुंगेर : फ्रांस की चर्चित साप्ताहिक पत्रिका चार्ली एब्दो पर आतंकवादी हमला में मारे गये दस पत्रकारों की याद में स्थानीय सूचना भवन में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें मुंगेर में पत्रकारों ने हत्या पर रोष व्यक्त किया और मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर अपनी […]

मुंगेर : फ्रांस की चर्चित साप्ताहिक पत्रिका चार्ली एब्दो पर आतंकवादी हमला में मारे गये दस पत्रकारों की याद में स्थानीय सूचना भवन में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें मुंगेर में पत्रकारों ने हत्या पर रोष व्यक्त किया और मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर अपनी श्रद्धांजलि दी.

श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक केके उपाध्याय ने की. पत्रकारों ने फ्रांस की घटना की निंदा करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार पत्रकार आतंकवादियों व अपराधियों के शिकार हो रहे हैं जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए घातक है.

विश्व के सभी लोकतांत्रिक राष्ट्रों को इस मुद्दे पर एक जुट होकर सोचने की जरूरत है. इस मौके पर पत्रकार मधुसुदन आत्मीय, अवधेश कुमार, प्रशांत कुमार, राणा गौरी शंकर, इम्तियाज, अरुण कुमार शर्मा, सुबोध सागर, मनीष कुमार, अभिषेक सोनी, प्रवीण प्रियदर्शी, तुषार, मो हैदर, संतोष कुमार, सज्जन गर्ग ने अपनी श्रद्धांजलि दी. इधर वनवासी कल्याण आश्रम की ओर से एक शोक सभा आयोजित कर फ्रांस में मारे गये पत्रकारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. अध्यक्ष शिव कुमार रुगंटा की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर आघात बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें