इमेजिंग फोटो लगाना है प्रतिनिधि , मुंगेर सदर एक ओर जहां सूबे की सरकार मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना द्वारा गरीब लोगों को मदद पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित है. वहीं दूसरी ओर राशि के अभाव में 15 महीने से कन्या विवाह योजना का लाभ लाभुकों को नहीं मिल पा रहा है. कन्या विवाह योजना के निष्पादन की यदि बात की जाय तो इसके लिए 42 दिनों का समय निर्धारित किया गया है. लेकिन ये बातें सिर्फ फाइलों में ही सिमटी नजर आ रही है. जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है. सदर प्रखंड में वर्ष 2013 के अक्तूबर माह से अबतक एक भी लाभुकों को इस योजना का लाभ नहीं मिला है. जबकि इस योजना के 1781 लाभुक कतार में है. एक भी दिन ऐसा नहीं गुजरता है जिस दिन लाभुक इसकी जानकारी के लिए प्रखंड कार्यालय न पहुंचते हो. विभाग की माने तो केवल सदर प्रखंड में इस योजना के तहत इतना मामला लंबित है. जबकि विभाग का कहना है कि कन्या विवाह योजना के तहत कुछ राशि प्राप्त हुआ है. लेकिन इस राशि से मात्र 300 लाभुकों को योजना के तहत राशि दी जा सकती है. जबकि 1481 लाभुक इस योजना से वंचित रह जायेगा. देखना है कि कब पर्याप्त राशि आयेगी और कब तक बैक लॉक खत्म होता है. इधर इस योजना के तहत आवेदन करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. क्या है योजना गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले वैसे परिवार बेटी की शादी के समय निबंधन करवाया हो. उन्हें इस योजना का लाभ मिलता है. इस योजना के तहत 5000 रुपये कन्या के नाम से चेक या डिमांड ड्राफ्ट द्वारा दिया जाता है. कहते हैं बीडीओ प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि 300 लाभुकों के लिए कन्या विवाह योजना के राशि आ चुकी है. जिसे शीघ्र ही वितरण कर दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
15 माह से लंबित है कन्या विवाह योजना की राशि
इमेजिंग फोटो लगाना है प्रतिनिधि , मुंगेर सदर एक ओर जहां सूबे की सरकार मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना द्वारा गरीब लोगों को मदद पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित है. वहीं दूसरी ओर राशि के अभाव में 15 महीने से कन्या विवाह योजना का लाभ लाभुकों को नहीं मिल पा रहा है. कन्या विवाह योजना के निष्पादन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement