23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजे कॉलेज का छात्र हुआ हैकर का शिकार

प्रतिनिधि , मुंगेर मोबाइल के जरिये एटीएम का 16 अंक पूछ कर राशि उड़ाने वाला गिरोह मुंगेर में सक्रिय है. लगातार एक के बाद एक लोग इसके शिकार हो रहे हैं. अधिकांश लोग इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराते. यदि पुलिस के पास जाते भी हैं तो उसे ही दोषी ठहरा कर मामले को […]

प्रतिनिधि , मुंगेर मोबाइल के जरिये एटीएम का 16 अंक पूछ कर राशि उड़ाने वाला गिरोह मुंगेर में सक्रिय है. लगातार एक के बाद एक लोग इसके शिकार हो रहे हैं. अधिकांश लोग इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराते. यदि पुलिस के पास जाते भी हैं तो उसे ही दोषी ठहरा कर मामले को टाल दिया जाता है. जिसका उदाहरण है हैकरिंग के शिकार शहर के दिलावरपुर निवासी कुंदन कुमार जो आरडी एंड डीजे कॉलेज का छात्र है. कुंदन कुमार ने बताया कि 5 जनवरी को 4:45 बजे शाम उसके मोबाइल पर मोबाइल संख्या 7739070981 से कॉल आया. फोन करने वाला ने कहा कि बैंक से बोल रहा हूं आपका एटीएम लॉक है. यदि आप एटीएम चालू करना चाहते हैं तो एटीएम के पीछे का 16 अंक बताये. तब मैंने अपना एटीएम का 16 अंक उसे बता दिया. उसके बाद मेरे मोबाइल पर मैसेज आया कि 1000 रुपये की निकासी हुई है. जबकि मैंने राशि निकाला भी नहीं. क्योंकि उसके खाते में इतने ही पैसे थे. उसने बताया कि जब इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराने पूरबसराय ओपी पहुंचा तो दूसरे दिन बुलाया गया. लेकिन फिर भी प्राथमिकी दर्ज नहीं किया. उल्टे कहा गया कि एसपी और एएसपी के पास जाओ. विदित हो कि इन दिनों इस तरह का वाकया लगातार हो रहे हैं. जब तक पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई नहीं करेंगे तो इस पर विराम नहीं लग सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें