जमालपुर: सोमवार को भारतीय जनता पार्टी अतिपिछड़ा मंच के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी तथा पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जुबली वेल चौक पर पुतला फूंका. अतिपिछड़ा वर्ग के छात्रों के हायर एजुकेशन के लिए छात्रवृत्ति बंद करने के विरोध में पुतला दहन किया गया.
जिसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष किशोर कुमार मंडल तथा नगर अध्यक्ष दयानंद तांती ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश कुमार आजाद थे. पुतला दहन के बाद मुख्य अतिथि ने कहा कि भाजपा के अलग होने के बाद से प्रदेश सरकार निरंकुश बन गई है.
पूर्व में भी सरकार ने अति पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृत्ति बंद कर दी थी. अब इस वर्ग के द्वितीय श्रेणी में मैट्रिक पास करने वाले छात्रों की छात्रवृत्ति बंद कर अतिपिछड़ा विरोधी कार्य किया है. जब हरिजन, आदिवासी तथा अल्पसंख्यक को छात्रवृत्ति मिल सकती है तो अतिपिछड़ों को क्यों नहीं. उन्होंने कहा कि सोमवार को पूरे प्रदेश में मंच द्वारा पुतला दहन कर सरकार को चेतावनी दी गयी है कि यदि अतिपिछड़ों को समान एवं हक नहीं मिला तो आने वाले विधानसभा चुनाव में अति पिछड़ा सबक सिखायेगी.
इससे पहले बारोबारी तल्ला बंगाली दुर्गास्थान से पुतला ले कर कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला तथा नारेबाजी करते हुए नगर भ्रमण किया.मौके पर भाजपा के प्रह्वाद घोष, मिलन कुमार, भाजयुमो के दीपक कुमार यादव, रंजीत कुमार,आलोक कुमार गौतम, रवि सिंह, अनिल तांतिया, राजेश पाठक, डबलू, नीतीश सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.