30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली की मांग को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक

फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : बैठक करते ग्रामीण प्रतिनिधि , जमालपुरमहादलित टोला तक बिजली पहुंचाने की मांग को लेकर ग्रामीण एकजुट होने लगे हैं. सोमवार को इंदरुख पंचायत के हलीमपुर में गांधी टोला तथा गौरीपुर मुसहरी के दर्जनों ग्रामीणों ने बैठक की. अध्यक्षता झाड़ी दास ने की. संयोजन युवा जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष मुनिलाल […]

फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : बैठक करते ग्रामीण प्रतिनिधि , जमालपुरमहादलित टोला तक बिजली पहुंचाने की मांग को लेकर ग्रामीण एकजुट होने लगे हैं. सोमवार को इंदरुख पंचायत के हलीमपुर में गांधी टोला तथा गौरीपुर मुसहरी के दर्जनों ग्रामीणों ने बैठक की. अध्यक्षता झाड़ी दास ने की. संयोजन युवा जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष मुनिलाल मंडल ने किया.उन्होंने कहा कि आजादी के लगभग 67 वर्ष बीतने के बाद भी अब तक इन क्षेत्रों में बिजली तथा सड़क जैसी मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाया है. सरकार की योजनाओं से यह क्षेत्र अभी तक अछूता है. जिसके लिये स्थलीय अधिकारी जिम्मेवार हैं. यही कारण है कि लगभग आठ महीने पहले ही इन क्षेत्रों में बिजली पहुंचाने के लिये राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना पारित हो चुका है, किंतु स्थानीय विभागीय उदासीनता के कारण अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि दस दिनों के अंदर इन दोनों क्षेत्रों में बिजली के तार एवं पोल नहीं लगाये गये तो चरणबद्ध आंदोलन चलाया जायेगा. इस क्रम में जिलाधिकारी का पुतला दहन तथा भूख हड़ताल किया जायेगा. मौके पर ज्ञान शंकर दास, मुकेश कुमार, नंदू दास, मनीष कुमार, अमन कुमार, बाल्मीकि दास, लाल बहादुर दास, सियाराम कुमार, बंगाली दास, घनश्याम कुमार, कुंदन कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें