फोटो संख्या : 16 फोटो कैप्सन : हाट में जलजमाव प्रतिनिधि , संग्रामपुरप्रतिवर्ष सरकार का लाखों का राजस्व देने वाला संग्रामपुर हाट पूरी तरह कु-व्यवस्थाओं का शिकार होकर रह गया है. एक तरफ अतिक्रमण के कारण बाजार की सड़कें सिमट गयी है. वहीं बाजार परिसर से जल निकासी के सारे रास्ते बंद हो गये हैं. इतनी हल्की बारिश में भी हाट परिसर पूरी तरह जल मग्न होकर तालाब में तब्दील हो गया है. जानकारी के अनुसार संग्रामपुर हाट ब्रिटिश काल से अस्तित्व में रहा है. हाट परिसर के चारों ओर दुर्गा, काली, गायत्री, बजरंग बली मंदिर के अलावे ठाकुरबाड़ी भी है. जहां लोग हाट बाजार में खरीदारी के अलावे श्रद्धालु भक्त पूजा-अर्चना के लिए आते हैं. हाट की ओर आने वाली सड़क पर चाय-मिठाई वाले चूल्हा सड़क पर बनाकर कार्य करते हैं. मांस-मछली वाले बीच सड़क पर ही दुकान लगा कर श्रद्धालुओं की श्रद्धा को खंडित करते हैं. शुक्रवार की वर्षा से शनिवार को पूरा हाट प्रांगण इस कदर पानी से भर गया कि दुकान लगाने आये सब्जी विक्रेताओं को वापस घर लौटना पड़ा. गढ़ी गांव के बिंदेश्वरी ने बताया कि वे प्राय: सब्जियां लेकर संग्रामपुर हाट आते हैं. एक डलिया सब्जी के लिए भी हाट के नाम पर 20 रुपये लिये जाते हैं. जबकि यहां बैठने तक की भी सुविधा उपलब्ध नहीं है. प्राय: सभी हाट पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों की ऐसी ही शिकायत थी. दुकानदारों ने बताया कि एक तो यहां गंदगी का भरमार है. आने-जाने के रास्ते अतिक्रमित हो गये हैं. हल्की बारिश में भी परिसर में पानी भर जाता है.
हल्की बारिश से ही हाट परिसर बना तालाब
फोटो संख्या : 16 फोटो कैप्सन : हाट में जलजमाव प्रतिनिधि , संग्रामपुरप्रतिवर्ष सरकार का लाखों का राजस्व देने वाला संग्रामपुर हाट पूरी तरह कु-व्यवस्थाओं का शिकार होकर रह गया है. एक तरफ अतिक्रमण के कारण बाजार की सड़कें सिमट गयी है. वहीं बाजार परिसर से जल निकासी के सारे रास्ते बंद हो गये हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement