मुंगेर: सदर अस्पताल में ओपीडी से चिकित्सक गायब रहना कोई नयी बात नहीं है. किंतु शहर में राज्य के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की मौजूदगी में भी यदि चिकित्सक ओपीडी से गायब रहे तो यह विभाग की बदहाली को दर्शाता है.
जी हां, शनिवार को कुछ ऐसा ही मामला सदर अस्पताल में देखने को मिला. प्रभात खबर की टीम दिन के 12 बजे सदर अस्पताल के चक्षु विभाग पहुंची. जहां मरीज तो खड़े थे किंतु चिकित्सक व नेत्र सहायक नहीं थे. चंडिका स्थान निवासी राकेश कुमार व मनियारचक निवासी मनोज कुमार ने बताया कि वे लोग 20 मिनट से यहां खड़े हैं.
लेकिन चिकित्सक व नेत्र सहायक का कोई अता-पता ही नहीं है. जबकि ओपीडी का समय 12: 30 बजे तक है. इस संबंध में जब सिविल सर्जन डॉ जवाहर सिंह को जानकारी दी गयी तो उन्होंने जांच के लिए अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा को चक्षु विभाग भेजा. जहां अस्पताल उपाधीक्षक ने मामले को सत्य पाते हुए चिकित्सक व नेत्र सहायक के रजिस्टर पर समय भरते हुए अनुपस्थिति दर्ज कर दी.12 : 29 बजे चिकित्सक डॉ पीएम सहाय व नेत्र सहायक उमेश कुमार चक्षु विभाग पहुंचे तथा मरीजों का नेत्र की जांच की. चिकित्सक के इस मनमाने रवैया पर सिविल सर्जन ने कड़ी फटकार लगायी.