प्रतिनिधि , मुंगेरनये साल के दस्तक देते ही मौसम खुशनुमा हो गया. बुधवार से ही लोगों को ठंड से काफी राहत मिल गयी. लगातार तीन दिनों से मौसम बिल्कुल साफ रह रहा. शुक्रवार की दोपहर बाद मौसम में फिर से करबट ले ली और हल्की बूंदा-बांदी के साथ ठंड में इजाफा हो गया है. ठंड में एक बार फिर से बढ़ोतरी हो जाने के कारण लोग शाम होते ही अपने-अपने घरों में दुबक गये. साथ ही जहां लोग अपने शरीर से गरम कपड़ों की संख्या में कमी कर चुके थे, उसमें फिर से इजाफा देखने को मिलने लगा. शुक्रवार की शाम मौसम खराब रहने की वजह से बस स्टैंड समय से पहले ही खाली हो गया और बाजार में सन्नाटा पसर गया. साथ ही ठंड भी बढ़ गयी. शुक्रवार की शाम 5 बजे से ही बारिश होने लगी. जिसके कारण आम लोग परेशान हो उठे और ठंड का एहसास अधिक होने लगा. बस स्टैंड, सदर अस्पताल परिसर सहित कई अन्य चौक चौराहों पर लोगों को अलाव क ा सहारा लेते पाया गया. वहीं मौसम विभाग की माने तो अगले पांच दिनों तक ठंड में कोई कमी नहीं होने वाली है.
BREAKING NEWS
बारिश के साथ ही बढ़ी ठंड, लोग घरों में दुबके
प्रतिनिधि , मुंगेरनये साल के दस्तक देते ही मौसम खुशनुमा हो गया. बुधवार से ही लोगों को ठंड से काफी राहत मिल गयी. लगातार तीन दिनों से मौसम बिल्कुल साफ रह रहा. शुक्रवार की दोपहर बाद मौसम में फिर से करबट ले ली और हल्की बूंदा-बांदी के साथ ठंड में इजाफा हो गया है. ठंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement