लखीसराय: लाल पहाड़ी पर पिकनिक मनाने वालों की भीड़ जुटी थी. लोग व्यंजन बना रहे थे. दोस्तों व परिजनों के साथ लोगों ने भोजन का लुत्फ उठाया. नये साल का आनंद लिया. लाली पहाड़ी पर पिकनिक मनाने पहुंचे ललन तिवारी, अजय कुमार, विपिन कुमार सिंह, मोनू कुमार, टिंकू कुमार आदि ने कहा कि वे अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आये हैं.
लाली पहाड़ी पर पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष भीड़ कम देखी गयी. पिकनिक स्थलों पर युवक-युवती अपने अंदाज में मजा ले रहे थे. जबकि गुरुवार सुबह से ही मंदिर व शिवालयों में पूजा-अर्चना के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगी. लोगों ने ईश्वर से सबकी सलामती की दुआ की.
कम चल रही थीं गाड़ियां
इस कारण सभी गाड़ियां तेजी से दौड़ रही थीं. गाड़ी में सवार लोग पिकनिक स्थल पर पहुंचने के लिए बेताब नजर आ रहे थे. बाइक व बड़ी गाड़ियां भी तेज रफ्तार रहीं. गाड़ी में सवार लोग हंसी-ठट्ठा करते जा रहे थे. नव वर्ष पर लोगों को बधाई देते जा रहे थे. ललन तिवारी ने बताया कि नव वर्ष पर लाली पहाड़ी पर बच्चों के साथ घूमे. प्रकृति का आनंद परिवार के साथ खुशी बांट कर उठाया.