प्रतिनिधि, मुंगेर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एक विशेष बैठक गुरुवार को शिवनंदन पैलेस स्थित कार्यालय में हुई. जिसमें शुक्रवार को मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा वैद्यनाथ राजकीय उच्च विद्यालय के अल्पसंख्यक छात्रावास के उद्घाटन का विरोध करने का निर्णय लिया गया. बैठक में विभाग प्रमुख मुकेश कुमार, जिला संयोजक अभिषेक कुमार बमबम, नगर मंत्री सौरभ कुमार ने कहा कि किसी भी विद्यालय में किसी धर्म विशेष का छात्रावास नहीं होना चाहिए. इसलिए विद्यार्थी परिषद यह मांग करती है कि यह छात्रावास सिर्फ अल्पसंख्यकों के लिए नहीं बल्कि सभी छात्राओं के लिए होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार शिक्षा में तुष्टिकरण की नीति अपना रही है. जिसके तहत यह छात्रावास बनाया गया है. जिसे परिषद कभी बरदाश्त नहीं करेगी. कन्या उच्च विद्यालयों में इस तरह के छात्रावास निर्माण होने से वहां के सुरक्षा व्यवस्था एवं वहां के कार्य प्रणाली पर प्रश्नचिह्न लग जाता है. इसलिए परिषद सरकार के इस कुत्सित प्रयास की घोर निंदा करती है और मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन कार्यक्रम का विरोध करेगी. मौके पर नगर सह मंत्री पुरुषोत्तम सिन्हा, राहुल कुमार, कार्यालय मंत्री आकाश कुमार सिन्हा, सौरभ कुमार मौजूद थे.
अल्पसंख्यक छात्रावास उद्घाटन का एबीवीपी करेगा विरोध
प्रतिनिधि, मुंगेर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एक विशेष बैठक गुरुवार को शिवनंदन पैलेस स्थित कार्यालय में हुई. जिसमें शुक्रवार को मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा वैद्यनाथ राजकीय उच्च विद्यालय के अल्पसंख्यक छात्रावास के उद्घाटन का विरोध करने का निर्णय लिया गया. बैठक में विभाग प्रमुख मुकेश कुमार, जिला संयोजक अभिषेक कुमार बमबम, नगर मंत्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement