मुंगेर: मुंगेर शहर के विभिन्न विद्यालयों में बुधवार को साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि प्रदान की गयी. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक के साथ जनप्रतिनिधि व अभिभावक भी मौजूद थे. उच्च विद्यालय मकससपुर में प्रधानाध्यापिका श्रीमती कुमारी की अध्यक्षता में बालक-बालिकाओं को साइकिल योजना के तहत 293 एवं मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना के तहत 280 छात्राओं को लाभान्वित किया गया. इस मौके पर वार्ड आयुक्त व विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य मौजूद थे.
मध्य विद्यालय कासिम बाजार में 262 बच्चों के बीच छात्रवृत्ति की राशि वितरित की गयी. प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह, वार्ड आयुक्त राखी शर्मा, देवेंद्र प्रसाद शर्मा, मनोहर कुमार, कमल किशोर शर्मा ने बच्चों को राशि प्रदान की. इधर मध्य विद्यालय शिवनगर में 110 छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि का वितरण किया गया. जिसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रभा कुमारी के साथ ही शिक्षा समिति के सचिव श्रीमती इंदु देवी, संकुल समन्वयक अमर सिन्हा मुख्य रूप से मौजूद थे.