21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारदिर्शतापूर्ण विकास योजनाओं का क्रियान्वयन जरूरी : आयुक्त

फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : पत्रकारों से बात करते आयुक्त प्रतिनिधि , मुंगेर प्रमंडलीय आयुक्त सुनिल कुमार सिंह ने कहा है कि भ्रष्टाचार मुक्त एवं पारदर्शितापूर्ण विकास योजनाओं का क्रियान्वयन जरूरी है. जिससे भ्रष्टाचार उन्मूलन में भी मदद मिलेगी. वे बुधवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि विकास की योजनाएं […]

फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : पत्रकारों से बात करते आयुक्त प्रतिनिधि , मुंगेर प्रमंडलीय आयुक्त सुनिल कुमार सिंह ने कहा है कि भ्रष्टाचार मुक्त एवं पारदर्शितापूर्ण विकास योजनाओं का क्रियान्वयन जरूरी है. जिससे भ्रष्टाचार उन्मूलन में भी मदद मिलेगी. वे बुधवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि विकास की योजनाएं सभी के लिए है और सबको इसका लाभ सुनिश्चित किया जाना हर सरकारी मुलाजिम का फर्ज है. ज्योंही हम विकास योजनाओं में भेदभाव का रुख अख्तियार करते हैं वहीं से भ्रष्टाचार आरंभ हो जाता है. इसलिए सारा काम पारदर्शितापूर्ण करेंगे तो क्रियान्वयन बेहतर होगा. आयुक्त ने स्पष्ट किया कि सूचना का अधिकार कानून लागू होने के बाद से ही सरकारी महकमों से गोपनीयता का लवादा हट गया है और हर जानकारी लोगों के लिए सार्वजनिक है. यह बात अलग है कि इस कानून के संदर्भ में जन सामान्य को आवश्यक प्रशिक्षण नहीं दिये जाने के कारण विधानसभा और संसद की तरह सवाल किये जाने लगे हैं तथा लोक सूचना पदाधिकारी का जवाब सिर्फ इतना होता है कि यह सूचना के अधिकार के दायरे में नहीं आता है. इतना तो तय है कि इस कानून से सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता आयी है. आयुक्त ने कहा कि बीता वर्ष मुंगेर और भागलपुर प्रमंडल के लिए उपलब्धियों वाला रहा. इन दोनों प्रमंडलों मे विधि व्यवस्था की स्थिति जहां सामान्य रही वहीं पुलिस के लोगों ने बहादुरी से काम किया. नये वर्ष में यह चुनौती है कि विकास योजनाओं में जनभागीदारी सुनिश्चित किया जाय और पारदर्शिता की प्रक्रिया को अपनायी जाय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें