17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचआइवी व एड्स पर उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित

प्रतिनिधि , मुंगेर उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी मुंगेर के सभागार में मंगलवार को नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में एचआइवी व एड्स विषय पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोेजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन नगर निगम मुंगेर की महापौर कुमकुम देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया. अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक रवींद्र […]

प्रतिनिधि , मुंगेर उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी मुंगेर के सभागार में मंगलवार को नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में एचआइवी व एड्स विषय पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोेजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन नगर निगम मुंगेर की महापौर कुमकुम देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया. अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक रवींद्र कुमार रवि ने की. मौके पर उप महापौर बेबी चंकी व वार्ड पार्षद रामानंद यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे. प्रधानाध्यापक सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि एचआइवी संक्रमण से फैलता है. इससे बचाव के लिए लोगों में जागारूकता फैलाने की जरूरत है. चिकित्सक डॉ अजय कुमार ने बताया कि एचआइवी या एड्स छुआछूत की बीमारी नहीं है. इसके लिए लोगों को कुछ सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यह बीमारी संक्रमित रक्त, इंजेक्सन व संक्रमित लोगों से संबंध स्थापित करने से होती है. शुरुआती दौड़ में यदि इसका इलाज आरंभ कर दिया जाय तो पीडि़त व्यक्ति को काफी राहत मिल सकती है. हालांकि इस तरह की बीमारी को रोकने के लिए लोगों को पहले से ही सतर्क रहने की जरूरत है. एचआइवी व एड्स की जानकारी ही इसका बचाव है. जानकारी के अभाव में इस तरह के रोगी की संख्या बढ़ते ही जा रही है. कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष मो. जहांगीर ने की. मौके पर युवा क्लब के रंजीत कुमार, मो. शाहनवाज आलम, सन्नी कुमार, राजीव कुमार गुप्ता, नीती कुमारी, अमरजीत कुमार, नाजिया, मिथलेश चौबे, उमेश प्रसाद, सुनील कुमार, तारीख अनवर सहित विभिन्न प्रखंडांे के सदस्य ने मुख्य रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें