23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाम होते ही बढ़ गयी शीतलहरी, जनजीवन हुआ पस्त

मुंगेर: यूं तो ठंड का प्रकोप लोगों को लगातार परेशान कर रही है. लेकिन शनिवार की सुबह सूर्य निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली. किंतु शाम होते ही शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया और पुन: लोगों की जीवन शैली पटरी से उतर गयी. अंधेरा छाते ही सड़कों पर वीरानी छाने लगी तो वाहनों […]

मुंगेर: यूं तो ठंड का प्रकोप लोगों को लगातार परेशान कर रही है. लेकिन शनिवार की सुबह सूर्य निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली. किंतु शाम होते ही शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया और पुन: लोगों की जीवन शैली पटरी से उतर गयी.

अंधेरा छाते ही सड़कों पर वीरानी छाने लगी तो वाहनों का परिचालन भी बंद होने लगा. शनिवार की सुबह जब लोगों ने आंख खोला तो सूर्य की किरण ने लोगों का स्वागत किया. लोगों ने सूर्य की तपिश का भरपूर उपयोग किया. पिछले दस दिनों से शीतलहर और कोहरे की वजह से जो कार्य रुका हुआ था.

लोगों ने पहले उस कार्य को पूरा किया. कपड़ा सुखाने में ही आधा समय बीत गया. जबकि कपड़ों की भी खूब धुलाई हुई. जैसे-जैसे समय बीतता गया. वैसे-वैसे तापमान में कनकनी आने लगी. शाम 4 बजते ही हवा बहने लगा और शीतलहर बढ़ गया. शाम 6 बजते-बजते ही लोग घरों में दुबकने लगे. इतना ही नहीं शाम 7 बजे ही बाजार में विरानी छा गयी. जबकि सरकारी एवं प्राइवेट टैक्सी व ट्रेकर स्टैंड में भी वीरानी देखी गयी. जहां दर्जनों की संख्या में वाहन खड़ी रहती थी वहां आधे दर्जन वाहन भी खड़ी नहीं थी. जबकि यात्रियों का भी कोई अता-पता नहीं था. ठंड के कारण जगह-जगह अलाव जला कर लोग ठंड से निजात पाने का प्रयास करते देखे गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें