प्रतिनिधि : मुंगेर ————–कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाई एनएसयूआइ का कॉलेज स्तरीय संगठनात्मक चुनाव संपन्न हो गया. दो कॉलेज में जहां अध्यक्ष का चयन कर लिया गया, वहीं दो कॉलेजों में कोरम पूरा नहीं होने के कारण चुनाव रद्द कर दिया गया. कॉलेज के संगठनात्मक चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से आये जिला चुनाव पदाधिकारी सौरभ तिवारी की देखरेख में संपन्न हुआ. आरडी एंड डीजे कॉलेज चुनाव में सोनू राज अध्यक्ष चुने गये . जबकि जेआरएस कॉलेज में प्रवीण कुमार का चयन अध्यक्ष पद के लिए किया गया. जबकि बीआर महिला कॉलेज एवं जेएमएस कॉलेज में कोरम पूरा नहीं होने पर चुनाव को रद्द कर दिया गया. इन चुनावों के बाद डीआरओ के देख रेख में कांग्रेस मुख्यालय तिलक मैदान में एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष पद के लिए नामांकन परचा दाखिल किया गया. जिसमें संगठन के निर्वतमान अध्यक्ष यतींद्र नाथ भावानी के साथ ही 8 छात्रों ने अपने नामांकन परचा दाखिल किये. जिलाध्यक्ष का चुनाव इस माह के अंत तक पटना में प्रदेश संगठन चुनाव के साथ किया जायेगा. मौके पर कांग्रेस मुंगेर विधानसभा अध्यक्ष तुषार, सोनू राज, सूरज कुमार, जयंत कुमार, नलिन कुमार, प्रवीण कुमार, राहुल, सुमित, प्रणव कुमार सिंह, अमलेश कुमार, विशाल शर्म मौजूद थे.
15. एनएसयूआई का संगठनात्मक चुनाव आयोजित
प्रतिनिधि : मुंगेर ————–कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाई एनएसयूआइ का कॉलेज स्तरीय संगठनात्मक चुनाव संपन्न हो गया. दो कॉलेज में जहां अध्यक्ष का चयन कर लिया गया, वहीं दो कॉलेजों में कोरम पूरा नहीं होने के कारण चुनाव रद्द कर दिया गया. कॉलेज के संगठनात्मक चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से आये जिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement