मुंगेर: मुफस्सिल थाना पुलिस ने खरहट दियारा में बुधवार को छापेमारी कर मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया. पुलिस ने मिर्जापुर बरदह निवासी मो महबूब एवं मो मंगल को हथियार बनाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. जबकि भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने के उपक्रम बरामद किये गये.
पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव के हथियार निर्माता खरहट दियारा में बड़े पैमाने पर हथियार का निर्माण कर रहे हंै. मुफस्सिल के पुलिस निरीक्षक रघुवंश प्रसाद सिंह एवं थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दुबे के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया.
जो गंगा पार खरहट दियारा में छापेमारी की. जहां बरदह निवासी मो. मंगल एवं मो. महबूब को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. जबकि वहां से तीन बेस मशीन, एक ड्रील मशीन, दो अर्धनिर्मित पिस्टल सेट, 15 अर्धनिर्मित मैगजीन, एक स्लाइड, एक बैरल, हेक्सा फ्रेम, हेक्सा ब्लेड, रेती, हथौड़ी व अन्य उपकरण बरामद किया गया. उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार अवैध हथियार निर्माण एवं तस्करी के खिलाफ छापेमारी कर रही है. कुछ लोग पुलिस दबिश के कारण गंगा पार दियारा में जाकर हथियारों का निर्माण कर रहे है. लेकिन दियारा में भी पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है.