फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : जमीन पर बैठकर पढ़ाई करते बच्चे प्रतिनिधि, धरहरा शिक्षा विभाग की उदासीनता के कारण मध्य विद्यालय मोहनपुर के छात्र-छात्राओं को कड़ाके की ठंड में जमीन पर बैठ कर पढ़ाई करना पड़ रहा है. इसका मुख्य कारण है बेंच-डेस्क का अभाव. जबकि विद्यालय में कुल नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या 579 है. छात्र तुलसी, मोना, गुडि़या व छात्र आदित्य, ऋतिक, सौरभ कुमार ने बताया कि हमलोगों को इस ठंड में जमीन पर ही बैठ कर पढ़ाई करना पड़ता है. जिसके कारण बहुत ठंड लगता है. न तो विद्यालय द्वारा दरी दिया जाता है और न ही बोरा. बच्चों ने बताया कि सरकार को चाहिए कि बैठने के लिए सरकार बेंच-डेस्क की व्यवस्था करें. ताकि ठंड में निजात मिल सके. प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार पासवान ने बताया कि बेंच-डेस्क के अभाव में बच्चों को जमीन पर ही बैठ कर पढ़ाई करनी पड़ती है. विद्यालय की समस्या से विभाग को अवगत कराया है. लेकिन इस दिशा में कोई पहल नहीं किया गया है. जल्द ही समस्या का समाधान कर लिया जायेगा.
ठंड में जमीन पर बैठ कर पढ़ाई करते बच्चे
फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : जमीन पर बैठकर पढ़ाई करते बच्चे प्रतिनिधि, धरहरा शिक्षा विभाग की उदासीनता के कारण मध्य विद्यालय मोहनपुर के छात्र-छात्राओं को कड़ाके की ठंड में जमीन पर बैठ कर पढ़ाई करना पड़ रहा है. इसका मुख्य कारण है बेंच-डेस्क का अभाव. जबकि विद्यालय में कुल नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या 579 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement