28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा पुल का नाम शहीद वसंत धानुक रखा जाय

फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : बैठक करते धानुक महासंघ प्रतिनिधि, बरियारपुरप्रखंड के ब्रह्मस्थान में मंगलवार को अखिल भारतीय धानुक उत्थान महासंघ की एक बैठक आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार उर्फ बैलून सिंह ने की. बैठक में निर्माणाधीन गंगा पुल पर विशेष चर्चा की गयी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले में […]

फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : बैठक करते धानुक महासंघ प्रतिनिधि, बरियारपुरप्रखंड के ब्रह्मस्थान में मंगलवार को अखिल भारतीय धानुक उत्थान महासंघ की एक बैठक आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार उर्फ बैलून सिंह ने की. बैठक में निर्माणाधीन गंगा पुल पर विशेष चर्चा की गयी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले में महासंघ के गठन का यह आठवां वर्ष है. इस दौरान संघ ने जिले में महत्वपूर्ण योगदान दिये. उन्होंने बताया कि धानुक जाति के ही पूर्व सांसद ब्रह्मानंद मंडल ने गंगा पुल निर्माण में अहम भूमिका निभायी. गंगा पुल निर्माण के लिए उन्होंने 14 दिनों तक आमरण अनशन किया था. जिसके फलस्वरूप तत्कालीन योजना उपाध्यक्ष प्रणव मुखर्जी ने मुंगेर में गंगा पुल निर्माण का आश्वासन देते हुए अनशन तुड़वाया था. आज इस पुल का निर्माण पूर्ण होने के कगार पर है. आजादी की लड़ाई में तारापुर थाना में धानुक समाज के शहीद वतन सिंह ने अपने सीने पर गोली खायी. बावजूद धानुक समाज को सम्मान नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि महासंघ की ओर से यह मांग किया जाता है कि गंगा पुल का नाम शहीद वसंत धानुक रख कर शहीद को सम्मान दिया जाय. धरहरा प्रखंड के अध्यक्ष मनोरंजन पटेल ने कहा कि धानुक जाति के लोग पूरे बिहार में खानाबदोश की जिंदगी जी रहे हैं. अन्य राज्यों में धानुक जाति के लोगों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा मिला है. इसलिए बिहार के भी धानुक जाति को अनुसूचित जनजाति का दर्जा मिलना चाहिए. मौके पर बरियारपुर प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, मनोज कुमार, गोपाल कुमार, रामजी मंडल, अखिलेश कुमार, राजेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें