22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिरिक्त स्नेत में उलझा है मुंगेर पुल

मुंगेर : मुंगेर रेल सह सड़क पुल का निर्माण एक बार फिर अधर में लटकता जा रहा है. रेल मंत्रालय ने इस पुल निर्माण के लिए जो पद्धति कायम की है उसके अनुसार ‘‘ एक्सट्रा बजट्री र्सिसेज ’’ के माध्यम से 1116 करोड़ की राशि जुटानी है. जिसमें बिहार सरकार ने अब तक मात्र 90 […]

मुंगेर : मुंगेर रेल सह सड़क पुल का निर्माण एक बार फिर अधर में लटकता जा रहा है. रेल मंत्रालय ने इस पुल निर्माण के लिए जो पद्धति कायम की है उसके अनुसार ‘‘ एक्सट्रा बजट्री र्सिसेज ’’ के माध्यम से 1116 करोड़ की राशि जुटानी है. जिसमें बिहार सरकार ने अब तक मात्र 90 करोड़ की राशि उपलब्ध करायी है. यदि राशि उपलब्धता की यही रफ्तार रही तो अगले 10 वर्ष में भी यह पुल चालू नहीं हो पायेगा.
रेलवे के पिंक बुक के अनुसार वित्तीय वर्ष 2011-12 तक इस पुल परियोजना के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा राशि उपलब्ध करायी जा रही थी और उस वर्ष के बजट में मंत्रालय ने 570 करोड़ की राशि उपलब्ध करायी थी. लेकिन वित्तीय वर्ष 2012-13 में इस पुल निर्माण को पीपी मोड में डाल दिया गया और इसके लिए 1116 करोड़ की राशि प्राइवेट पब्लिक पार्टनशिप के माध्यम से खर्च करने का निर्णय लिया गया. जिसके तहत बिहार सरकार ने वित्तीय वर्ष 2013-14 में 40 करोड़ एवं वित्तीय वर्ष 2014-15 में 50 करोड़ की राशि उपलब्ध करायी. रेल मंत्रालय ने वित्तीय वर्ष 2013-14 में ही इस योजना को इबीआर ( एक्सट्रा बजट्री र्सिोस ) में डाल दिया. जिसके कारण पुल निर्माण के लिए अब धन की उपलब्धता एक बड़ी समस्या बन गयी है. अब भी इस परियोजना को पुरा करने के लिए 917 करोड़ की आवश्यकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें