23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर में जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की कुर्सी खतरे में

एक दूसरे के विरुद्ध चल रही अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी फोटो संख्या :7फोटो कैप्सन : जिला परिषद भवन प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर जिला परिषद के अध्यक्ष रंजू देवी एवं उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह की कुरसी खतरे में है. महज एक पखवारा पूर्व तक दोनों के बीच के संबंध में दरार आया और दोनों एक दूसरे […]

एक दूसरे के विरुद्ध चल रही अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी फोटो संख्या :7फोटो कैप्सन : जिला परिषद भवन प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर जिला परिषद के अध्यक्ष रंजू देवी एवं उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह की कुरसी खतरे में है. महज एक पखवारा पूर्व तक दोनों के बीच के संबंध में दरार आया और दोनों एक दूसरे को हटाने के लिए रणनीति में भीड़ गये है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. 14 सदस्यीय वर्तमान मुंगेर जिला परिषद का गठन 20 जून 2011 को हुआ था और रंजू देवी अध्यक्ष एवं संजय कुमार सिंह उपाध्यक्ष बने थे. रंजू देवी के पुत्र अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव ने अपने मां कमान संभाल कर परिषद की बागडोर अपने पास रखा. मुंगेर में संजय व मुकेश की दोस्ती की खूब चर्चा रही. लेकिन तीन साल बाद एकाएक यह दोस्ती बिखर गया और अब एक दूसरे को हटाने के लिए रणनीति बनाने में लगे है. जिला परिषद के सदस्य कृष्ण मुरारी एवं सदानंद राय ने मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त को ज्ञापन देकर अध्यक्ष के पुत्र अविनाश कुमार विद्यार्थी पर परिषद के सरकारी वाहन, चालक, अंगरक्षक, सरकारी आवास के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात अध्यक्ष के विक्षुब्ध गुट के परिषद सदस्यों की बैठक होने वाली थी. ताकि उनके विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया जा सके. किंतु बैठक के पूर्व ही इसकी जानकारी मुकेश को हो गया और आनन-फानन में बैठक नहीं हो पायी. दोनों गुट के लोग एक दूसरे को कुरसी से हटाने के लिए रणनीति बनाने में लगे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें