चैंबर व पुलिस पदाधिकारियों की बैठक में हुआ निर्णय फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : बैठक में उपस्थित प्रतिनिधि, मुंगेर बड़ा बाजार स्थित चैंबर कार्यालय में बुधवार को मुंगेर नगर क्षेत्र के विधि-व्यवस्था से संबंधित समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता चैंबर अध्यक्ष राजेश जैन ने की. मुख्य अतिथि के रुप में एएसपी संजय कुमार सिंह मौजूद थे. एएसपी ने कोतवाली, कासिम बाजार, वासुदेवपुर थानाध्यक्षों से कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी कर सलाखों के पीछे भेजने का काम करें. साथ ही सघन पुलिस गश्ती चलाया जाय. चौक-चौराहों पर शोहदों पर कड़ी नजर रखा जाय और कॉलेज और स्कूल जाने वाली छात्राओं के साथ संभावित छेड़खानी पर एहतियात बरतें. उन्होंने बताया कि कुछ व्यस्त सड़कों पर कुछ घंटों के लिए वन वे तथा नो एंट्री की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने वन वे एवं नो एंट्री के लिए चिह्नित स्थानों पर सूचना बोर्ड लगाने में चैंबर से सहयोग की अपील की. चैंबर के कुछ सदस्यों ने डीजे के शोर शराबा पर कड़ा प्रतिवाद किया. जिस पर एएसपी ने कहा कि इस विषय पर पहले से ही कार्रवाई की जा रही है. जबकि कुछ सदस्यों ने पेट्रोल-डीजल के मूल्य में निरंतर हो रही गिरावट के बाद भी भाड़े में वाहन मालिकों द्वारा कोई कमी नहीं की जा रही है. जिस पर एएसपी ने कहा कि डीटीओ एवं एसडीओ के संज्ञान में इस मामलों को दिया जायेगा. मौके पर राज कुमार सरावगी, सचिव प्रभात कुमार, भावेश जैन, संतोष अग्रवाल, ललन ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे.
शहर में लगेगा वन वे व नो इंट्री का बोर्ड
चैंबर व पुलिस पदाधिकारियों की बैठक में हुआ निर्णय फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : बैठक में उपस्थित प्रतिनिधि, मुंगेर बड़ा बाजार स्थित चैंबर कार्यालय में बुधवार को मुंगेर नगर क्षेत्र के विधि-व्यवस्था से संबंधित समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता चैंबर अध्यक्ष राजेश जैन ने की. मुख्य अतिथि के रुप में एएसपी संजय कुमार सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement