फोटो संख्या : 18 फोटो कैप्सन : ट्रेन की सुनसान बोगी प्रतिनिधि, जमालपुर क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दी है. मंगलवार की रात घने कोहरे ने पूरे क्षेत्र को ढ़के रखा साथ ही तेज हवा ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी. बुधवार की कनकनी ने लोगों को रजाई में दुबकने पर विवश कर दिया. ठंड ने रेल यात्रा को कष्टप्रद बना दिया. जिसके कारण कई ट्रेनों की बोगियों में सन्नाटा पसरा रहा. बुधवार की प्रात: जमालपुर क्षेत्र के लोगों ने इस मौसम का सबसे तेज ठंड का अनुभव किया. पूर्वा बयार ने कनकनी बढ़ा दी थी. जिसके कारण लोग घर से बाहर निकलने में परहेज किये. रेलवे स्टेशन, ऑटो स्टेड में भी काफी कम यात्री दिखे. विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति भी प्रभावित हुई. इस बीच सियालदह-नई दिल्ली एक्सप्रेस की कई बोगियों में इक्का-दुक्का रेल यात्री ही नजर आये. यात्रा कर रहे यात्रियों में शामिल भोला प्रसाद एवं चंचला देवी ने बताया कि यदि बहुत अधिक इमरजेंसी नहीं हो तो कोई भी ऐसे मौसम में रेल यात्रा करना पसंद नहीं करेगा.
ठंड में यात्रा करने को विवश यात्री, बोगी खाली
फोटो संख्या : 18 फोटो कैप्सन : ट्रेन की सुनसान बोगी प्रतिनिधि, जमालपुर क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दी है. मंगलवार की रात घने कोहरे ने पूरे क्षेत्र को ढ़के रखा साथ ही तेज हवा ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी. बुधवार की कनकनी ने लोगों को रजाई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement