प्रमंडलीय वैश्य महापंचायत नगर इकाई का गठन प्रतिनिधि, मुंगेर प्रमंडलीय वैश्य महापंचायत नगर इकाई की बैठक सोमवार को कासिम बाजार दुर्गा स्थान में हुई. उसकी अध्यक्षता अधिवक्ता कमल किशोर प्रसाद ने की, जबकि संचालन दीपक कुमार पोद्दार ने किया. बैठक में संगठन की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. प्रमंडलीय महासचिव अनिल वैद्य ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान चलाया जाय. जब तक हम एकजुट नहीं होंगे तब तक हम अपने अधिकारों की रक्षा नहीं कर सकते. कोषाध्यक्ष शशि शंकर मुन्ना ने कहा कि हमारी आबादी 23 प्रतिशत है. बावजूद राजनीति में हमारी भागीदारी समानुपात नहीं है. सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए राजनीति में हमारी भागीदारी जनसंख्या के आधार पर होनी चाहिए. जब हम राजनीति रुप से मजबूत हो जायेंगे तभी हम अपने अधिकारों की रक्षा कर सकते हैं. बैठक में सर्वसम्मति से महापंचायत के मुंगेर नगर इकाई का गठन किया गया. जिसमें नवीन कुमार भारती को नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया. जबकि राकेश कुमार गुप्ता सचिव, सुबोध कुमार उर्फ श्याम जी एवं संजय कुमार सह सचिव बनाये गये. मौके पर प्रवीण कुमार चौधरी, नवल किशोर पोद्दार, रवि भूषण साह, शशि प्रकाश मौजूद थे.
राजनीति भागीदारी से होगा अधिकारों की रक्षा
प्रमंडलीय वैश्य महापंचायत नगर इकाई का गठन प्रतिनिधि, मुंगेर प्रमंडलीय वैश्य महापंचायत नगर इकाई की बैठक सोमवार को कासिम बाजार दुर्गा स्थान में हुई. उसकी अध्यक्षता अधिवक्ता कमल किशोर प्रसाद ने की, जबकि संचालन दीपक कुमार पोद्दार ने किया. बैठक में संगठन की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. प्रमंडलीय महासचिव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement