23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18. बरियारपुर की खबरें :-

दौड़ में अंशु कुमार रहे अव्वल बरियारपुर . फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर में चल रहे वार्षिकोत्सव सह भुवनेश्वर प्रतिभा सम्मान समारोह के दूसरे दिन शनिवार को खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खेल शिक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में 100 मीटर दौड़ में अंशु कुमार प्रथम, मंगलम राज द्वितीय, अंकित कुमार तृतीय स्थान पर रहे. […]

दौड़ में अंशु कुमार रहे अव्वल बरियारपुर . फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर में चल रहे वार्षिकोत्सव सह भुवनेश्वर प्रतिभा सम्मान समारोह के दूसरे दिन शनिवार को खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खेल शिक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में 100 मीटर दौड़ में अंशु कुमार प्रथम, मंगलम राज द्वितीय, अंकित कुमार तृतीय स्थान पर रहे. 200 मीटर में अंशु कुमार, चंदन कुमार, विशाल, 400 मीटर में चंदन कुमार, रोहित कुमार, मोनू कुमार ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. शतरंज खेल में विकास कुमार ने बाजी मारी. प्रधानाध्यापक नंद किशोर सिंह ने कहा कि बच्चों के शारीरिक विकास के लिए खेलकूद होना अति महत्वपूर्ण कड़ी है. शांति समिति की बैठक बरियारपुर . थाना परिसर में चहल्लुम को लेकर शांति समिति की बैठक शनिवार को हुई. उसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष पवन कुमार ने की. बैठक में सौहार्दपूर्ण मिल्लत से पर्व मनाने का निर्णय लिया गया. थानाध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि पुलिस द्वारा सुरक्षा के ठोस व्यवस्था की गयी है. शरारती तत्वों पर विशेष नजर रहेगी. मौके पर अंचलाधिकारी राजीव नयन पांडेय, दुलो मंडल, चैंबर अध्यक्ष अजय यादव, सरपंच जुली देवी, प्रमोद साह सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें